Loading election data...

समस्तीपुर में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 2 की मौत, 4 लोग जख्मी

समस्तीपुर में बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में स्कॉर्पियो में बैठे 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई वहीं 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज दरभंगा के डीएमसीएच में हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 3:39 PM

समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बकमारा पुल के समीप एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में बारात लेकर लौट रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कॉर्पियो में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

डीएमसीएच में घायलों का इलाज 

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी जख्मी व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा के लिए रेफर कर दिया है.

मृतकों एवं घायलों की पहचान 

मृतकों की पहचान खरसंड पश्चिमी पंचायत के 50 वर्षीय पवित्र राय एवं बरहेता पंचायत के रहने वाले 70 वर्षीय रामजीवन मिश्र के रूप में हुई है. वहीं घायलों में बरहेता पंचायत निवासी 75 वर्षीय राम दिनेश राय, 56 वर्षीय शंभू राय, 75 वर्षीय उपेंद्र राय एवं 55 वर्षीय नबल राय शामिल है. सभी जख्मी लोगों का इलाज दरभंगा के डीएमसीएच में कराया जा रहा है.

बारात से लौटने के दौरान हुआ हादसा 

बताया जा रहा है की सभी लोग बरहेता से बारात गए थे जहां से वापस लौटने के दौरान बकमारा पूल के पास सड़क किनारे एक पंचर ट्रक खड़ी थी जिस पर सीमेंट लदा हुआ था. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चालक ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.

Also Read: Bihar: नालंदा के सोनू के लिए सोनू सूद ने पटना के स्कूल में की शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था, पढ़ें ट्वीट
पुलिस मामले की कर रही जांच 

घटना की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गई है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल है सभी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version