24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 रुपये नाव का किराया लेने पर दबंगों ने नाविक को गोली मारी, अस्पताल ले जाते समय हो गई मौत

Samastipur News समस्तीपुर में 10 रुपये नाव का किराया लेने पर दबंगों ने नाविक को गोली मार दी. आस पास के लोग उसे अस्पताल ले जाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई.

पटना. बिहार के समस्तीपुर में नाव का दस रुपया किराया मांगने पर दबंगों ने नाविक को गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. यह घटना समस्तीपुर जिले के बिथान थाना के बनभौरा गांव की है.

दरअसल, बाढ़ में फंसे लोगों को मृतक सिकिल यादव अपनी नाव से आर- पार करवाता था. इसी क्रम में रविवार को दबंग रणवीर यादव के भाई अनिल यादव भी उसकी नाव से आर- पार हुए. सिकिल यादव ने नदी आर पार करवाने के बदले 10 रुपया किराया भी उनसे वसूल लिया. यह बात रणवीर यादव को बुरा लग गई और उसने सोमवार की सुबह से अपने पास बुलाया और इसके लेकर उसकी पहले पिटाई कर दी और फिर उसके पेट में गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक सिकिल यादव (17) बनभौरा गांव निवासी ओमप्रकाश यादव का बेटा था.

इधर, थाना प्रभारी मो. खुशबुद्दीन ने बताया- ‘रविवार शाम नाव के किराया मद में 10 रुपए लेने पर उसका एक व्यक्ति से विवाद हुआ था. परिवार के लोगों का आरोप है कि उसी विवाद को लेकर सुबह गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई है. किशोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में परिजन के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर दी है. आरोपी रणवीर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें