रास्ते में हुआ पति-पत्नी के बीच विवाद, बाइक रोका और दोनों ने लगा दी पुल से छलांग
samastipur news: समस्तीपुर में मामूली से बात पर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया. इससे नाराज दोनों नदी में छलांग लगा दी. इस घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी को गोताखोरों ने बचा लिया है.
पटना. बिहार के समस्तीपुर में मामूली से बात पर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया. इससे नाराज दोनों नदी में छलांग लगा दिया. इस घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी को गोताखोरों ने बचा लिया.
यह घटना समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार दोनों पति-पत्नी पटोरी थाना क्षेत्र के वींदगामा चकसाहू रोड के कलकलियां पुल के रास्ते जा रहे थे. इसी क्रम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों ने किसी से वीडियो कॉल से बात भी किया था. आपस में दोनों काफी गाली-गलौज भी किए. जिसके बाद दोनों नदी में कूद गए. इसके बाद दोनों पुल के ऊपर से गहरे पानी में छलांग लगा दी. उनको ऐसा करते पास में मछली पकड़ रहे मछुआरे ने देख लिया.
इसके बाद वे लोग दोनों को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, इस दौरान युवक की मौत हो गई, वहीं मछुआरों द्वारा लड़की को बचा लिया गया. मृतक युवक की पहचान वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर जुनैद गांव के अविनाश कुमार पटेल के रूप में हुई है. जबकि लड़की की पहचान मोहिउद्दीन नगर के हरैल गांव की रहने वाली सोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पटोरी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शादी के पूर्व में दूसरी लड़की के साथ हो चुकी थी और हरैल गांव की रहने वाली लड़की के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ. पटोरी पुलिस ने घटनास्थल से युवक का बाइक भी बरामद किया है जिसे जब्त कर थाना ले जाया गया है.