Loading election data...

संभलः पटाखा कारोबारी के घर में जोरदार विस्फोट, चार लोगों की हुई मौत, कई गंभीर रूप से घायल, संचालक गिरफ्तार

संभल में दर्दनाक हादसा हो गया है. गुन्नौर के मोहल्ला सराय में एक आतिशबाजी के घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है. धमाके में मकान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया. इसके साथ ही चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

By Shweta Pandey | June 14, 2023 7:06 AM

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में दर्दनाक हादसा हो गया है. गुन्नौर के मोहल्ला सराय में आतिशबाजी के कारोबारी साबिर अली का घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है. धमाके में मकान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया. इसके साथ ही साबिर की 17 वर्षीय बेटी अनम, पड़ोसी पप्पू की 15 वर्षीय बेटी सुमैय्या, जसवंत के छह महीने के बेटे ओम और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस विस्फोट से इलाके में दहशत का माहौल है.

संभल में ब्लास्ट

दरअसल मंगलवार को संभल में ब्लास्ट हुआ. धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिय. घनी आबादी के कारण मोहल्ले को खाली करा दिया गया. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. धमाका इतना जोरदार रहा कि साबिर अली का मकान जमींदोज हो गया. साथ ही उसके पड़ोसी मौलाना उवैस, अफजल, नासिर और पूरन के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया.

Also Read: Sidhu Moose Wala की मौत के 1 साल बाद भी नहीं संभल पाईं उनकी मंगेतर, कभी शादी नहीं करने की खाई है कसम,जानें वजह
ये लोग हुए घायल

गुन्नौर के मोहल्ला सराय में आतिशबाजी के कारोबारी के घर धमाका हुआ. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मकान जमींदोज हो गया. इस धमाके में प्रमोद, रवि, प्रमोद, मोनू, विमल, राजेश, मैरी, प्रवेश, शानू, कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है जिसमें राजेश, मैरी और प्रवेश की हालत गंभीर है. इन लोगों को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. धमाके से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने साबिर अली को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version