West Bengal : पत्नी को तलाक देकर पुरुष दोस्त संग युवक ने रचाई शादी
सोशल मीडिया पर एक युवक से मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला . दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने अपने विवाह का वीडियो परिवार को भेजा. इस विडियो के आते ही जोरदार रूप से चर्चा शुरू हो गई. दोनों विवाह के बाद कोलकाता में है.
बीरभूम, मुकेश तिवारी : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शहरों के बाद अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी समलैंगिक विवाह (Gay marriage) का असर देखने को मिलने लगा है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो युवकों के बीच प्रेम प्रसंग इस कदर परवान चढ़ा की दो युवकों ने विवाह कर लिया. बीरभूम जिले के यह पहली घटना है जो समूचे जिले में चर्चा बन गया है. जिले के सिउड़ी एक ब्लॉक के कारिध्या ग्राम पंचायत के सेन पाड़ा के वासुदेव चक्रवर्ती (37) नामक युवक के व्यवहार से पड़ोसी हैरान है, लेकिन परिवार ने इस बात को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया.
वासुदेव चक्रवर्ती की पहली शादी हुई थी 2012 में
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, वासुदेव चक्रवर्ती की पहली शादी 2012 में हुई थी. उनका विवाह रामपुरहाट की एक युवती से हुआ था. लेकिन वो शादी एक साल भी नहीं टिक पाई. तलाक के एक साल के भीतर ही युवती ने दूसरे पुरुष से शादी कर ली. लेकिन वासुदेव चक्रवर्ती काफी समय से एक पार्टनर की तलाश में थे. उन्हें लंबे समय तक पार्टनर की तलाश करनी पड़ी, इसका मुख्य कारण यह था कि उन्हें अपनी पसंद का पार्टनर नहीं मिल रहा था.परिजनों का दावा है कि वासुदेव बहुत अच्छा लड़का है. उनके किरदार के बारे में कोई बात नहीं होगी. लेकिन उन्हें कभी लड़कियों से प्यार नहीं था. उसे लड़के बहुत पसंद थे.
Also Read: मुजफ्फरपुर से शादी के दूसरे दिन गायब हुआ दूल्हा आरा में ट्रेन से बरामद, जानें पुलिस को क्या बताया कारण
सोशल मीडिया पर एक युवक से हुआ प्यार
इसी बीच उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर एक युवक से हुई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला . दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने अपने विवाह का वीडियो परिवार को भेजा. इस विडियो के आते ही जोरदार रूप से चर्चा शुरू हो गई. दोनों विवाह के बाद कोलकाता में है. वे सरस्वती पूजा से पहले घर बीरभूम आएंगे.शादी से पहले वासुदेव अपना घर छोड़कर कलकत्ता में कहीं चला गया था. दूसरी ओर, हावड़ा का युवक अमित मलिक, जिसके साथ वासुदेव का विवाह हुआ, वह भी उसी स्थान पर पहुंच गया.
Also Read: चांदी की रोल्स रॉयस से चलते थे भरतपुर के महाराजा, शादी में रजवाड़ों को देते थे उधार
प्रीति भोज सहित अन्य कार्यक्रम भी किये जायेंगे आयोजित
बताया जा रहा है कि अमित मलिक एक कपड़े की दुकान में काम करता है. लेकिन जल्द ही वह एक कंपनी ज्वाइन करेंगे. इस शादी के बारे में वासुदेव के परिवार वालों की प्रतिक्रिया आ गई है, लेकिन अमित के घर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वासुदेव के परिवार वालों ने कहा, ”ऐसी शादियां अब आम बात है. शायद हम यहां नहीं थे. हम इस शादी से खुश हैं और घर में उनका धूमधाम से स्वागत किया जाएगा. साथ ही प्रीति भोज सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इस बात की चिंता मत करो कि पड़ोसी क्या सोचते हैं .हम इस शादी से खुश हैं.
Also Read: मुजफ्फरपुर में एसबीआई बैंक मैनेजर लापता, दो दिन पहले हुई थी शादी, आज था रिसेप्शन