सामर्थ्य अग्रवाल हत्याकांड: एक बार बेटे से बात कराने की मिन्नत भी नहीं माने अपहर्ता, फोन का ऑडियो वायरल
पुलिस ने इस अपहरण व हत्या के मामले में अपहरणकर्ता स्थानीय बृंदावन काॅलोनी के रहने वाले अमित शर्मा व ब्रजराजनगर के गांधी चौक में रहने वाले दिनेश अग्रवाल को गिरफ्तार करने के साथ अपहरण में सहयोग करने वाले गणेश नायक को भी गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है.
बहुचर्चित सामर्थ्य अग्रवाल अपहरण व हत्याकांड में एक फोन काॅल का आडियो वायरल हुआ है. इसमें अपहरणकर्ता ने सामर्थ्य के पिता को फोन कर पहले 50 लाख और फिर 90 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. अपहरणकर्ता के सामर्थ्य के पिता को 90 लाख रुपये लेकर हावड़ा स्टेशन पहुंचने की बात स्पष्ट रूप से इस वायरल ऑडियो में सुनने को मिल रही है. वहीं, अपहरणकर्ताओं से बात करते समय सामर्थ्य के पिता ने कहा था कि मेरे पास इतने पैसा देने की क्षमता नहीं है. एक बार मेरे पुत्र से मेरी बात करा दो.
साथ ही उनके पुत्र को कुछ भी नहीं करने की विनती भी की थी. यह ऑडियो वायरल होने के बाद जहां शहर के लोगों की सहानुभूति पीड़ित परिवार के प्रति बढ़ती जा रही है, वहीं हत्यारोपियों के खिलाफ आक्रोश भी देखा जा रहा है. विदित हो कि सामर्थ्य के अपहरण के बाद उसी रात साढ़े आठ बजे अपहरणकर्ताओं ने फोन कर उसके पिता से 50 लाख रुपये की मांग की थी. वहीं, दूसरे दिन सामर्थ्य की हत्या कर शव जलाने के बाद भी फोन कर 90 लाख रुपये की मांग अपहरणकर्ताओं ने की थी. गत 27 मार्च की दोपहर 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले सामर्थ्य अग्रवाल का सरबाहल से अपहरण किया गया था.
उसी रात बुर्ला के गणेश नायक नामक व्यक्ति के घर में सामर्थ्य के मुंह में पट्टी बांध कर रात को रखा गया था. दूसरे दिन भेडन थाना अंचल में ले जाकर उसकी हत्या कर शव को जलाया गया था. पुलिस ने इस अपहरण व हत्या के मामले में अपहरणकर्ता स्थानीय बृंदावन काॅलोनी के रहने वाले अमित शर्मा व ब्रजराजनगर के गांधी चौक में रहने वाले दिनेश अग्रवाल को गिरफ्तार करने के साथ अपहरण में सहयोग करने वाले गणेश नायक को भी गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है.
Also Read: राउरकेला महानगर निगम ने राज्य पशु पालन सचिव व निदेशक को लिखा पत्र, वेडिंग जोन निर्माण को लेकर विवाद
मारवाड़ी महिला समिति
ने प्रशासन से मिलकर
रखी मांग
बहुचर्चित सामर्थ्य अग्रवाल अपहरण व हत्याकांड में अपराधियों को त्वरित न्याय प्रणाली की व्यवस्था कर कठोर से कठोर दंड दिये जाने का अनुरोध जिला प्रशासन से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की झारसुगुड़ा शाखा ने किया है. इसमें कहा गया है कि यह अविश्वसनीय अकल्पनीय कृत्य हमारी सोच से भी परे है, लेकिन ऐसा हुआ है. यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है, जिसने झारसुगड़ा के हृदय को तार-तार कर दिया. समाज के दो असंवेदनशील व्यक्ति जिन्होंने एक मासूम की नृशंस हत्या कर दी.