मेरठ: सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर निकाली शोभा यात्रा, सपा विधायक अतुल प्रधान समर्थकों संग हिरासत में
18 सितंबर को गुर्जर प्रतिहार वंश के शासक सम्राट मिहिर भोज की जयंती होती है. इस दिन गुर्जर समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से यात्रा निकालने की परमिशन मांगी थी. वहीं राजपूत करणी सेना इसके विरोध में है. दो पक्षों के आमन-सामने होने पर पुलिस ने शोभा यात्रा को सहमति नहीं दी.
मेरठ: सम्राट मिहिर भोज की जयंती के मौके बिना अनुमति शोभा यात्रा निकाल रहे अतुल प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सपा विधायक सम्राट मिहिर भोज की जयंती के अवसर पर मवाना में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें बिना अनुमति के शोभा यात्रा निकालने के आरोप में हिरासत में ले लिया. शोभा यात्रा को रोकने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था1
मवाना में इकठ्ठा हो रहा था गुर्जर समाज
सोमवार को गुर्जर समाज के लोग सम्राट मिहिर भोज की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिये मवाना में इकठ्ठे हो रहे थे. इस पुलिस ने उन्हें एकत्र नहीं होने दिया. गुर्जन समाज लगातार शोभा यात्रा निकालने पर अड़ा हुआ था तो वहीं पुलिस इसे रोक रही थी. इसी बीच वहां सपा विधायक अतुल प्रधान भी पहुंच गये. उन्होंने ने सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति पर माल्यार्पण के लिये जोन की बात कही तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस पर अतुल प्रधान की पुलिस अधिकारियों ने नोंक-झोंक भी हो गयी.
पुलिस ने बसों से भेजा माल्यार्पण के लिये
पुलिस ने गुर्जर समाज के नेताओं और अतुल प्रधान को शोभा यात्रा निकालने पर हिरासत में ले लिया. उन्हें बसों में भरकर पुलिस लाइन भेज दिया गया. किसी तरह पुलिस की गाड़ी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा तक जाने की सहमति बनी. इस के बाद दो बसों में भरकर सभी लोगों को प्रतिमा तक ले जाया गया और माल्यार्पण कार्यक्रम कराया गया. इस दौरान अतुल प्रधान के समर्थक भी बसों के साथ चलते रहे. उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. इस तरह ना चाहते हुए भी प्रतिमा तक जुलूस निकला.
ये है मामला
18 सितंबर को गुर्जर प्रतिहार वंश के शासक सम्राट मिहिर भोज की जयंती होती है. इस दिन गुर्जर समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से यात्रा निकालने की परमिशन मांगी थी. वहीं राजपूत करणी सेना इसके विरोध में है. दो पक्षों के आमन-सामने होने पर पुलिस ने शोभा यात्रा को सहमति नहीं दी. लेकिन गुर्जर समाज शोभा यात्रा निकालने पर अड़ा हुआ था.