अक्षय कुमार ने आक्रमणकारियों का जिक्र इतिहास में होने पर उठाया सवाल, कहा- राजाओं के लिए सिर्फ 2 पंक्तियां

अक्षय कुमार इन-दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. अब एक्टर ने पृथ्वीराज चौहान के बारे में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2022 2:31 PM
an image

Akshay Kumar On Samrat Prithviraj: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन-दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. एक्टर की फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज है. ये फिल्म चाहमान वंश के एक राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. अक्षय कुमार फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे हैं.

अक्षय कुमार ने राजाओं पर कही ये बात

अब अक्षय कुमार ने ANI को दिए इंटरव्यू में बताया, ”हमारे इतिहास की किताबों में पृथ्वीराज चौहान के बारे में लिखने वाला कोई नहीं है. मैं शिक्षा मंत्री से अपील करना चाहूंगा कि इस मामले को देखें. मैं मानता हुं कि हमें मुगलों के बारे में पता होना चाहिए, लेकिन हमारे राजाओं के बारे में भी पता होना बहुत जरूरी है, क्योंकि वे भी महान थे.


राजाओं की वीरता के बारे में पता चले

अक्षय कुमार ने आगे कहा, दुर्भाग्य से, हमारे इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में केवल 2-3 पंक्तियां हैं, लेकिन इनवेडर्स के बारे में बहुत कुछ बताया गया है. हमारी संस्कृति और हमारे महाराजाओं के बारे में शायद ही डीप में जानकारी दी गई है. हालांकि वे कितने महत्वपूर्ण ने सभी को पता होना चाहिए. उनकी वीरता के बारें में पता होना चाहिए.


फिल्म का नाम बदला

आपको बता दें कि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का बीते दिनों नाम चेंज किया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि करणी सेना ने फिल्म का विरोध किया और इसके नाम को बदलने की मांग की थी. जिसके बाद वाईआरएफ ने फिल्म का नाम बदला और इसको लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया.

Also Read: Samrat Prithviraj Trailer: अक्षय कुमार ने बताया हर हिंदू का धर्म, देखिए फिल्म का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर
ये है फिल्म की कहानी

चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ओर से निर्देशित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका को अक्षय कुमार ने बखूबी निभाया है. फिल्म तराइन की पहली लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमेगा, जिसमें उनका सामना मोहम्मद गोरी से हुआ था. पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, जो फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं, अक्षय के साथ संयोगिता के रूप में दिखाई देंगी. इसमें संजय दत्त, मानव विज, सोनू सूद और आशुतोष राणा भी हैं. यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने वाली है.

Exit mobile version