18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy के दो नये मॉडल्स आये, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप

Samsung ने हाल ही में Galaxy Smartphone के 3 नये मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है, Galaxy A52, Galaxy A52 5G और Galaxy A72. इनमें से दो हैंडसेट्स- Galaxy A52 और Galaxy A72 को कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है. Galaxy A52 और Galaxy A72 दोनों ही फोन वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ हैं और इन्हें IP67 की रेटिंग मिली हुई है.

Samsung ने हाल ही में Galaxy Smartphone के 3 नये मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है, Galaxy A52, Galaxy A52 5G और Galaxy A72. इनमें से दो हैंडसेट्स- Galaxy A52 और Galaxy A72 को कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है. Galaxy A52 और Galaxy A72 दोनों ही फोन वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ हैं और इन्हें IP67 की रेटिंग मिली हुई है.

Samsung का दावा है कि इस फोन की बैटरी 2 दिन का बैकअप देने में सक्षम है और दोनों फोन (Galaxy A52 और Galaxy A72 ) की डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट वाली है. साथ ही, इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो (Dolby Audio) का भी सपोर्ट मिलता है. Galaxy A52 और Galaxy A72 औसम ब्लैक, औसम ब्लू, औसम वॉयलेट और औसम व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलते हैं.

Samsung Galaxy A52 स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6.50-इंच (1080×2400)

  • प्रोसेसर : Qualcomm Snapdragon 720G

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 11

  • रैम : 6GB / 8GB

  • स्टोरेज : 128GB

  • फ्रंट कैमरा : 32 MP

  • रियर कैमरा : 64MP + 12MP + 5MP + 5MP

  • बैटरी : 4500 mAh

Also Read: 821 रुपये में घर ले जाएं Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन, जल्दी करें
Samsung Galaxy A72 स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6.70-इंच

  • प्रोसेसर : Qualcomm Snapdragon 720G

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 11

  • रैम : 8GB

  • फ्रंट कैमरा : 32 MP

  • रियर कैमरा : 64MP + 12MP + 8MP + 5MP

  • स्टोरेज : 128GB / 256GB

  • बैटरी : 5000 mAh

Samsung Galaxy के इन हैंडसेट्स की कीमतों के बारे में बात करें, तो कंपनी ने Galaxy A52 6GB / 128GB की कीमत 26,499 और 8GB / 128GB की कीमत 27,999 रखी है और वहीं Galaxy A72 की कीमत 8GB / 128GB के लिए 34,999 और 8GB / 256GB की कीमत 37,999 रखी है. Samsung ने अपने दोनों स्मार्टफोन में लॉन्च ऑफर भी दिया है, HDFC क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको Galaxy A52 में 2000 का कैशबैक मिलेगा और वहीं, Galaxy A72 में 3000 का कैशबैक मिलेगा.

Also Read: 549 रुपये में खरीदें Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें