Samsung Galaxy M14 vs Galaxy F23: 15 हजार रुपये से कम कीमत पर कौन सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट ?

आज हम आपको सैमसंग के दो ऐसे स्मार्टफोन्स की तुलना करके बताने वाले हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है और ये दोनों ही स्मार्टफोन्स इस प्राइस सेगमेंट में बेस्ट की केटेगरी में आते हैं. आज हम आपको Samsung Galaxy M14 और Galaxy F23 को आपस में कम्प्येर करके बताने वाले हैं.

By Saurabh Poddar | October 12, 2023 10:05 AM
undefined
Samsung galaxy m14 vs galaxy f23: 15 हजार रुपये से कम कीमत पर कौन सा 5g स्मार्टफोन है बेस्ट? 8

Samsung Galaxy M14 vs Galaxy F23: अगर आप सैमसंग ब्रैंड को पसंद करते है और 15 हजार रुपये से कम कीमत पर एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. आज हम आपको सैमसंग के ही Galaxy M14 और Galaxy F23 को आपस में तुलना करके बताने वाले हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत 15,000 रुपये से कम और ये दोनों ही स्मार्टफोन बेस्ट की केटेगरी में आते हैं.

Samsung galaxy m14 vs galaxy f23: 15 हजार रुपये से कम कीमत पर कौन सा 5g स्मार्टफोन है बेस्ट? 9

Samsung Galaxy M14 vs Galaxy F23 Display

Galaxy M14 के डिस्प्ले पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.6 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. वहीं, नजर डालें Galaxy F23 के डिस्प्ले पर अगर नजर डालें तो इसमें भी आपको एक 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. यह डिस्प्ले 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

Samsung galaxy m14 vs galaxy f23: 15 हजार रुपये से कम कीमत पर कौन सा 5g स्मार्टफोन है बेस्ट? 10

Samsung Galaxy M14 vs Galaxy F23 Performance

पावरफुल परफॉरमेंस के लिए सैमसंग ने अपने Galaxy M14 में Exynos 1330 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक स्टेबल चिपसेट है और आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है. अब बात करें Galaxy F23 की तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट देखने को मिल जाता है.

Samsung galaxy m14 vs galaxy f23: 15 हजार रुपये से कम कीमत पर कौन सा 5g स्मार्टफोन है बेस्ट? 11

Samsung Galaxy M14 vs Galaxy F23 Storage

स्टोरेज सेटअप पर अगर नजर डालें तो Galaxy M14 में आपको 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. आप अगर चाहें तो इसे microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. सैमसंग के Galaxy F23 में भी आपको 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता है. microSD कार्ड की मदद से आप इसे भी 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

Samsung galaxy m14 vs galaxy f23: 15 हजार रुपये से कम कीमत पर कौन सा 5g स्मार्टफोन है बेस्ट? 12

Samsung Galaxy M14 vs Galaxy F23 Camera

अगर आप फोटोग्राफी के लिए एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो बता दें Galaxy M14 के रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. डेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. वहीं, बात करें Galaxy F23 की तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है.

Samsung galaxy m14 vs galaxy f23: 15 हजार रुपये से कम कीमत पर कौन सा 5g स्मार्टफोन है बेस्ट? 13

Samsung Galaxy M14 vs Galaxy F23 Battery

Galaxy M14 की बात करें तो इसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिल जाती है और यह 25W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. वहीं, बात करें Galaxy F23 की तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गयी है और यह भी 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Samsung galaxy m14 vs galaxy f23: 15 हजार रुपये से कम कीमत पर कौन सा 5g स्मार्टफोन है बेस्ट? 14

Samsung Galaxy M14 vs Galaxy F23 Price

अगर आप Samsung Galaxy M14 स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 11,990 रुपये चुकाने पड़ेंगे. वहीं, अगर आप Galaxy F23 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी ने इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी है.

Next Article

Exit mobile version