Loading election data...

Samsung Galaxy S24 Plus Review: 1 लाख के बजट में कितना खास है यह फोन ? यहां जानिए

Samsung Galaxy S24 Plus Review - सैमसंग गैलेक्सी S24+ मोबाइल 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था. फोन 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (QHD+) के साथ आता है. सुरक्षा के लिए डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 23, 2024 11:47 AM
an image

Samsung Galaxy S24 Plus Review: कोरियन मोबाइलफोन मैन्युफैक्चरर्स कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैशिप S सीरीज को आगे बढ़ाते हुए s24, s24 plus और s24 ultra को लॉन्च कर दिया हैं. इन फोन्स में सैमसंग का गैलेक्सी एआई भी ऐड किया गया है. मतलब, ये फोन्स वास्तव में बहुत स्मार्ट हैं. आज इस लेख में एस 24 प्लस का रिव्यू देने वाले है. इस रिव्यू में आपको कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक का रिव्यू मिलेगाऔर भी बहुत कुछ. आपको बता दें कि S24 प्लस पिछले साल के एस सीरीज फोन्स की तुलना में थोड़े बड़े हैं.

S24 Plus 

सैमसंग गैलेक्सी S24+ मोबाइल 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था. फोन 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (QHD+) के साथ आता है. सुरक्षा के लिए डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 12GB रैम के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी S24+ एंड्रॉयड 14 पर चलाता है जिसके साथ वन यूआई 6.0 का लेयरंग दिया गया है. और इस फोन के पावर देने के लिए 4900mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. सैमसंग गैलेक्सी S24+ वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ वायर फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा स्मार्ट
S24 Plus कैमरा

जहां तक कैमरे का सवाल है, सैमसंग गैलेक्सी S24+ में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल (f/f/1.8) प्राइमरी कैमरा है. एक 12-मेगापिक्सल (f/f/2.2) कैमरा, और एक 10-मेगापिक्सल (f/f/2.4) कैमरा भी दिया गया है. वही सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें f/f/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल सेंसर है.

सेल 21 जनवरी से हो रही शुरू

सैमसंग गैलेक्सी S24+ एंड्रॉयड 14 पर आधारित One UI 6.1 पर चलता है और 256GB, 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. इसे एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट, मार्बल ग्रे और ओनिक्स ब्लैक रंगों में पेश किया गया है. इस फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. आपको बता दें कि 21 जनवरी 2024 तक, भारत में सैमसंग गैलेक्सी S24+ की कीमत 99,999 रुपये से शुरू हो रही है.

Also Read: Samsung Galaxy S24 Ultra Review: क्या सैमसंग का यह फोन सच में है iPhone 15 Pro Max से ज्यादा स्मार्ट ?

Exit mobile version