23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Generative AI फीचर्स के साथ आयी Samsung Galaxy S24 सीरीज, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगी कई खूबियां

Galaxy Unpacked Event के दौरान सैमसंग ने Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया. कंपनी ने इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किये- Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra 5G. सैमसंग ने इन तीनों स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के कई सारे फीचर्स जोड़े हैं.

Samsung Galaxy S24 Series Launch Price Specifications : सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी Samsung Galaxy S24 Series स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिये हैं. कैलिफोर्निया में आयोजित Galaxy Unpacked Event के दौरान सैमसंग ने इस सीरीज को लॉन्च किया. कंपनी ने इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किये- Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra 5G. सैमसंग ने इन तीनों स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के कई सारे फीचर्स जोड़े हैं.

रियल टाइम ट्रांसलेशन का फीचर मिलेगा

Galaxy S24 सीरीज स्मार्टफोन्स में Samsung कंपनी ने नया Call Assit फीचर दिया है. इसमें 30 भाषाओं के रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी. इसका मतलब यह है कि यूजर से अगर कोई दूसरी भाषा में बात कर रहा है और यूजर उसे ट्रांसलेट करना चाहता है, तो उसे इस फीचर की मदद से रियल टाइम में ट्रांसलेट किया जा सकेगा. सैमसंग ने यह फीचर डिवाइस के चैट सेक्शन में भी दिया है. आपको बता दें कि Galaxy S23 सीरीज में 13 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.

Also Read: Samsung Galaxy Ring से उठा पर्दा, AI आधारित फीचर्स के साथ रखेगी हेल्थ पर नजर

जो बोलेंगे उसे अब पढ़ भी पाएंगे

Samsung Galaxy S24 सीरीज में Voice Recording के दौरान यूजर्स को ट्रांस्क्रिप्शन का फीचर भी मिलेगा. आप रिकॉर्डिंग के दौरान जो बोलेंगे उसे अब पढ़ भी पाएंगे. सैमसंग ने इस सीरीज में नोट असिस्ट का फीचर दिया है. इसका फज्ञयदा यह होगा कि अगर कोई भी चीज ऐसी राइटिंग में लिखा है, जिसे पढ़ने में कठिनाई हो रही है तो इस फीचर की मदद से सैमसंग उसे पढ़ने लायक बना देगा.

Samsung Galaxy S24 के वेरिएंट और कीमत क्या हैं?

Samsung Galaxy S24 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला है. इसे अमेरिकी मार्केट में 799 डॉलर यानी लगभग 65,500 रुपये में उतारा गया है. दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आया है. इसे कंपनी ने 849 डॉलर यानी लगभग 70,600 रुपये में लॉन्च किया है.

Also Read: CES 2024: टीवी की दुनिया में आयेगी नयी क्रांति, Samsung और LG ने शोकेस की खास टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy S24 Plus के वेरिएंट और कीमत क्या हैं?

गैलेक्सी एस24 प्लस का पहला वेरिएंट 12GB रैम  + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी अमेरिकी बाजार में कीमत 999 डॉलर यानी लगभग 81,000 रुपये रखी गई है. इसका दूसरा वेरिएंट 12GB + 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसे सैमसंग ने 1,119 डॉलर यानी लगभग 93,100 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत क्या होगी?

Samsung Galaxy S24 Ultra को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. इसका पहला वेरिएंट 12GB रैम और 256GB के साथ आता है. इसकी कीमत 1,299 डॉलर यानी लगभग 98,300 रुपये है. वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,419 डॉलर यानी लगभग 1,18,000 रुपये है. इसका टॉप मॉडल 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 1,659 डॉलर यानी करीब 1,38,000 रुपये रखी गई है.

Samsung Galaxy S24 सीरीज को कितने साल तक मिलेगा एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट?

Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के साथ ही Samsung कंपनी ने यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान भी किया है. सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन में यूजर्स को 7 साल के लिए एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें