Samsung Galaxy S24 Series की लॉन्चिंग आज, जानिए कैसे और कहां देखें Galaxy Unpacked 2024

Samsung Unpacked Live Event 2024 - Sansung Galaxy, गैलेक्सी एआई की शुरूआत के साथ मोबाइल की दुनिया में क्रांति लाने जा रहा है. यह इवेंट आज साम को सैमसंग के ऑफिसियल हैंडल पर लाइव होगा.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 17, 2024 11:18 PM
an image

Samsung Unpacked Live Event 2024: सैमसंग आज आपना अनपैक्ड इवेंट लाइव करने वाला है. ऐसे में आज कंपनी बहुत से फ्लैगसिप प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है. इस अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग अपने फ्लैगसिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च करेगी. इस सीरज के तहत 3 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे जिसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल है. लॉन्च इवेंट भारतीय समयनुसार आज रात 11.30 बजे होगा. कंपनी अमेरिका और कनाडा में, S24 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC का उपयोग कर सकती है, जबकि दूसरे जगहो पर इस फोन में Exynos 2400 SoC देखने को मिल सकता है. सैमसंग के इस अनपैक्ड इवेंट में एक किफायती फिटनेस ट्रैकर और वायरलेस ईयरबड भी दिखाए जा सकते हैं. सैमसंग का यह S24 फोन एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स हो सकता है, जिसपर सैमसंग की वनयूआई 6.1 की लेयरिंग होगी जिसमें कई जेनरेटिव एआई फिचर्स शामिल हो सकती हैं. इस अनपैक्ड इवेंट का सबसे बड़ा हाईलाइट है ग्लैक्सी एआई जिसमें जेनरेटिव एआई जैसे अनेको फीचर्स शामिल होंगे. इस इवेंट को आप सैंमसंग के ऑफिसियल यूट्यूब हैंडल पर देख सकते है साथ ही सैमसंग के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी इस इवेंट को लाइव किया जाएगा. तो ऐसे में आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर भी इस लाइव इवेंट को देख सकते हैं.

एआई पर अधारित होगा यूआई

Sansung Galaxy, गैलेक्सी एआई की शुरूआत के साथ मोबाइल की दुनिया में क्रांति लाने जा रहा है. इस विशेष पहल का उद्देश्य एआई की पूरी क्षमता को आपकी उंगलियों पर लाना है. इस एआई को यूजर एक्सपिरियंस बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. गैलेक्सी एआई एक व्यापक मोबाइल एआई एक्सपिरियंस प्रदान करता है, जो सैमसंग द्वारा विकसित ऑन-डिवाइस एआई को क्लाउड-आधारित एआई के साथ जोड़ता है. यह एआई गोपनीयता सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए आपके रोजमर्रा के मोबाइल इंटरैक्शन को बदल देगा.

Also Read: Samsung का सबसे बड़ा Unpacked इवेंट आज, Galaxy S24 सहित इन प्रोडक्ट्स पर रहेगी नजर
Galaxy AI में मिलेगा एआई लाइव ट्रांसलेशन कॉल

एआई लाइव ट्रांसलेशन कॉल – जो साल की शुरुआत में न्यू गैलेक्सी एआई फोन पर शुरू होने वाली है. यह एआई, कॉल के दौरान सामने वाले व्यक्ति के भाषाओं को मातृ भाषा में ट्रांलेट करके कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहद खास बना देगा. जिससे यूजर्स को वास्तविक समय में एक व्यक्तिगत अनुवादक उपलब्ध होगा. चाहे वह ऑडियो हो या टेक्स्ट, बिना किसी परेशानी के किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संवाद करना आसान बनाता है जो किसी अन्य भाषा बोलता है और वह भाषा की जानकारी हमे न हो. महत्वपूर्ण बात यह है कि ऑन-डिवाइस गैलेक्सी एआई फीचर के रूप में, यूजर्स भरोसा कर सकते हैं कि उनकी निजी बातचीत उनके फोन के भीतर सुरक्षित रहेगी.

Also Read: Galaxy S24 Ultra के साथ Samsung करेगी बड़ा धमाका, लॉन्च से पहले लीक हुए ये डीटेल्स

Exit mobile version