16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: सैमसंग स्मार्टफोन्स को लेकर भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, खतरें से बचने के लिए करें यह काम

Samsung smartphone security alert - भारत सरकार ने CERT-IN की ओर से चेतावनी जारी करते हुए बताया कि कई सिक्योरिटी इश्यू हैं, जो Samsung Mobile Android Versions 11, 12, 13 और 14 को प्रभावित कर रहे हैं.

Samsung Mobile Phone High Risk Warning : सैमसंग यूजर्स के लिए यह खबर बहुत जरूरी है. भारत सरकार ने सैमसंग यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी यूजर्स की सिक्योरिटी से जुड़ी है. इसमें भारत सरकार की तरफ से सैमसंग स्मार्टफोन की कई कमियों के बारे में बताया गया है. भारत सरकार ने कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया (सीईआरटी-इन) के जरिये सैमसंग मोबाइल फोन यूजर्स के लिए कई कमजोरियों के संबंध में एक हाई रिस्क वार्निंग जारी की है.

सैमसंग प्रॉडक्ट्स में कई खामियों की पहचान

CERT-In Vulnerability नोट CIVN-2023-0360 नाम से जारी की गई इस चेतावनी में एंड्रॉयड वर्जन 11, 12, 13 और 14 पर चलनेवाले सैमसंग के फोन्स के लिए अलर्ट जारी किया गया है. सीईआरटी-इन रिसर्चर्स ने सैमसंग प्रॉडक्ट्स में कई खामियों की पहचान की है, जो बड़े खतरों को निमंत्रण देती है. हैकर्स इनके जरिये आपके डिवाइस के सिक्योरिटी सिस्टम को बाइपास कर सकते हैं और किसी संवेदनशील जानकारी तक पहुंच सकते हैं. ये खामियां सैमसंग इकोसिस्टम को प्रभावित कर रही हैं.

Also Read: 46000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का स्मार्टफोन Galaxy S22, एक्सचेंज की जरूरत नहीं, बुकिंग पर मिल रहा ऑफर

सैमसंग यूजर्स के लिए चिंता की बात

Computer Emergency Response Team (CERT-IN) ने हाई-रिस्क वॉर्निंग जारी की है. भारत सरकार ने CERT-IN की ओर से चेतावनी जारी करते हुए बताया कि कई सिक्योरिटी इश्यू हैं, जो Samsung Mobile Android Versions 11, 12, 13 और 14 को प्रभावित कर रहे हैं. इसके असर को देखते हुए इस चेतावनी को जारी किया गया है. CERT-In रिसर्चर ने पाया कि इन कमियों की वजह से अटैकर्स को सिक्योरिटी में सेंध की इजाजत देता है. यह खबर सैमसंग यूजर्स को चिंतित कर सकती है. Samsung Galaxy S23 series, Galaxy Flip 5, Galaxy Fold 5 सीरीज भी इस खतरे के निशान पर हैं. अगर आप भी ये स्मार्टफोन्स यूज कर रहे हैं, तो इन चीजों का ध्यान रखें.

सैमसंग यूजर्स कैसे करें बचाव?

यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट करना चाहिए. सैमसंग ने हाल ही में सिक्योरिटी एडवाइजरी भी जारी की है. सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट में जाने के बाद आप अपडेट चेक कर सकते हैं. अगर आपके फोन में भी अपडेट दिखाई दे रहा है, तो आप इसे फॉलो कर सकते हैं. अपडेट के बारे में चेक करते रहें और फोन में इसे तुरंत इंस्टॉल करें. इसके अलावा, सबसे जरूरी है कि आप स्मार्टफोन यूज करते समय सावधानी बरतें. किसी भी अनजान ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें. आउटडेटेड ऐप्स भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इससे भी अटैकर्स को मौका मिलता है. ऐसें में ऐप्स को अप-टू-डेट रखें.

Also Read: 9000 रुपये से कम कीमत पर खरीदें Samsung का यह पावरफुल स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी से लोडेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें