Samsung vs Apple : टेक सेक्टर की ग्लोबल कंपनियों- सैमसंग और ऐपल के बीच प्रतिस्पर्द्धा पुरानी है. प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के मामले में दोनों एक से बढ़कर एक पेशकर करते रहे हैं. यही वजह है कि दोनों के बीच नंबर एक की जंग छिड़ी रहती है. ताजा अपडेट यह है कि स्मार्टफोन मार्केट शेयर के मामले में ऐपल ने सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन यानी आईडीसी (IDC) की रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल ने सैमसंग से नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड का ताज छीन लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब ऐपल स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में ऐपल को पीछे छोड़कर टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बना हो. रिसर्च फर्म कैनेलिस (Canalys) की रिपोर्ट क मानें, तो आइफोन बनाने वाली ऐपल लगभग 20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ गैलेक्सी फ्लैगशिप वाली सैमसंग से आगे निकल गई है.
सैमसंग ने गंवाया, ऐपल ने कमाया
टॉप 3 स्मार्टफोन ब्रांड की बात अगर करें, तो ऐपल इकलौता ऐसा ब्रांड है, जिसमें मार्केट शेयर में 3.7 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. ऐपल साल 2023 में 20.1 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. पिछले साल ऐपल का मार्केट शेयर लगभग 18.8 प्रतिशत हुआ करता था. इसमें 3.7 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं, सैमसंग का मार्केट शेयर साल 2023 में 13.6 प्रतिशत घटकर 21.7 प्रतिशत से 19.4 प्रतिशत रह गया है. इसी तरह चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का मार्केट शेयर पिछले साल के 12.7 प्रतिशत से 4.7 प्रतिशत घटकर 12.5 प्रतिशत रह गया है.
Also Read: OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन यहां मिल रहा अमेजन-फ्लिपकार्ट से भी सस्ता, 10 हजार रुपये की छूट
Transsion ने दर्ज की बड़ी बढ़त
टॉप 3 स्मार्टफोन कंपनियों- ऐपल, सैमसंग, शाओमी से इतर बात करें, तो चौथे स्थान पर रही ओप्पो (Oppo) का मार्केट शेयर साल 2023 में साल 2022 के मुकाबले 9.9 प्रतिशत घटकर 9.5 प्रतिशत से 8.8 प्रतिशत रह गया है. इस अवधि के दौरान सबसे ज्यादा ग्रोथ ट्रांशन (Transsion) कंपनी ने दर्ज की. इसमें 30.8 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. यह पिछले साल के 6 प्रतिशत से बढ़कर 8.1 प्रतिशत हो गई है. आसान भाषा में कहें, तो साल 2023 में टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में ऐपल और ट्रांशन को छोड़कर सारे ब्रांड ने नुकसान झेला है.
टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स
ऐपल – 20.1 प्रतिशत
सैमसंग – 19.4 प्रतिशत
शाओमी – 12.5 प्रतिशत
ओप्पो – 8.8 प्रतिशत
ट्रांशन – 8.1 प्रतिशत
Also Read: OnePlus 12 और OnePlus 12R की लॉन्च से पहले लीक हो गई प्राइस, जानें कितने में आयेगा नया फोन
प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग से Apple की बिक्री बढ़ी
आईडीसी के मुताबिक, देशभर में प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग बढ़ने से ऐपल की स्मार्टफोन बिक्री को बढ़ावा देने में मदद मिली है. प्रीमियम सेगमेंट अब दुनिया में कुल स्मार्टफोन शिपमेंट का 20% से अधिक हिस्सा है. वहीं, अपने किफायती हैंडसेट्स के लिए पॉपुलर चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी और ओप्पो, जो वर्तमान में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं, की बिक्री में 2023 में गिरावट दर्ज की गई है.