14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : बसंतराय के सनौर घाट से जिला खनन विभाग के आदेशानुसार बालू उठाव शुरू

सार्वजनिक संपदा समिति के तहत पंचायत स्तरीय पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है. इसमे अध्यक्ष मुखिया रिंटू चौधरी, उपाध्यक्ष उपमुखिया, पंचायत सचिव गंगाराम साह के साथ दो वार्ड सदस्य जिसमे वार्ड संख्या 9 के रूकेश कुमार यादव व वार्ड संख्या 12 के कुंदन यादव शामिल हैं.

गोड्डा : बंसतराय प्रखंड के डेरमा पंचायत के सनौर बालू घाट से शुक्रवार को पंचायत स्तरीय केटोगेरी-1 के तहत घाट से बालू उठाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बालू घाट से बालू उठाव के परिचालन का शुभारंभ मुखिया रिंटू चौधरी ने नारियल फोड़कर किया. पंचायत सचिव गंगाराम साह ने बताया की सभी तरह के लाभुकों को आवास, सरकारी योजना या निजी घर बनाने के लिए ट्रैक्टर, बैलगाड़ी, ठेला आदि से बालू दिया जाएगा. यह सस्ते दर पर उपलब्ध होगा. वहीं बताया कि एक लाभुक एक दिन में एक ट्रैक्टर बालू और सप्ताह में दो ही दिन ले सकते हैं. कोई भी लाभुक अपने आधार के साथ 100 रुपये का चालान कटा कर एक ट्रैक्टर बालू ले जा सकता है.

पांच सदस्यीय टीम की निगरानी में होगा बालू उठाव

सार्वजनिक संपदा समिति के तहत पंचायत स्तरीय पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है. इसमे अध्यक्ष मुखिया रिंटू चौधरी, उपाध्यक्ष उपमुखिया, पंचायत सचिव गंगाराम साह के साथ दो वार्ड सदस्य जिसमे वार्ड संख्या 9 के रूकेश कुमार यादव व वार्ड संख्या 12 के कुंदन यादव शामिल हैं. जानकारी दी गयी की पहले दिन आठ ट्रैक्टरों का परिचालन हुआ. बता दें की पंचायत स्तरीय बालू उठाव से लोगों में खुशी है. बता दें कि इनसे पूर्व आमजनों को काफी महंगे दर पर तकरीबन चार हजार प्रति टेलर की दर से बालू खरीदना पड़ता था. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाएं भी ससमय पूरा नहीं हो पाती थी. पीएम आवास के लाभुकों को भी बालू के लिए भटकना पड़ता था. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख बजरंगी यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Also Read: गोड्डा : लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्टे्रट के प्रशिक्षण का समापन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें