14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में Sand mafia बेखौफ, रातभर बालू तस्करी से सोना हुआ मुश्किल,CM हेमंत सोरेन को भेजा त्राहिमाम संदेश

Jharkhand News: गढ़वा जिले के मझिआंव कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रखंड अध्यक्ष सरफराज खां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को त्राहिमाम संदेश भेजा है. इन्होंने कहा है कि इस भीषण गर्मी में रातभर बाकी नदी एवं कोयल नदी से बालू की तस्करी से ट्रैक्टरों की आवाज के कारण लोग ठीक से सो नहीं पा रहे हैं.

Jharkhand News: गढ़वा जिले के मझिआंव कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रखंड अध्यक्ष सरफराज खां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, मुख्य सचिव एवं उपायुक्त को त्राहिमाम संदेश भेजा है. इन्होंने इसके माध्यम से कहा है कि इस भीषण गर्मी में रातभर बाकी नदी एवं कोयल नदी से बालू की तस्करी की जा रही है. ट्रैक्टरों की आवाज से मझिआंव अंचल क्षेत्र के लोग ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. कोयल नदी से बालू उठाव के कारण ये हादसे को भी आमंत्रण दे रहा है. ऐसे में इस पर तत्काल रोक लगायी जाए.

सीओ को सूचना देने के बाद भी हो रही तस्करी

त्राहिमाम संदेश में सरफराज खां ने कहा है कि रातभर ट्रैक्टरों के आवागमन के कारण सड़क के किनारे सोने वाले लोगों की नींद उड़ चुकी है. इस बारे में कई बार मझिआंव के अंचलाधिकारी को कहा गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस कारण मझिआंव अंचल के निवासी काफी मर्माहत हैं. अगर प्रशासन को बालू का कारोबार करवाना ही है तो बालू के परिवहन के समय में परिवर्तन करते हुए रात्रि की जगह दिन में करवाया जाए, ताकि दिन भर काम करने वाले लोग आराम से सो सकें.

Also Read: Jharkhand Crime News:पत्नी की गला दबाकर हत्या, अंतिम संस्कार की थी तैयारी, भनक लगते पुलिस ने पति को दबोचा

करीब 10 लाख का रोजाना अवैध कारोबार

आपको बता दें कि गढ़वा जिले के मझिआंव अंचल क्षेत्र में कोयल एवं बाकी नदी से बालू का प्रतिदिन लगभग साढ़े सात से दस लाख रुपए तक का कारोबार बालू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है. मझिआंव के बूढ़ी खाड़ स्थित कोयल नदी एवं इसी गांव में बाकी एवं कोयल नदी के संगम पर, महुराम, आमर घाट, बाकी नदी के बिछी घाट, टड़हे घाट, ओबरा घाट, बभनी घाट,दवनकरा घाट सहित अन्य कई घाटों से रात्रि में लगभग पांच सौ ट्रैक्टर बालू का उठाव कर प्रति ट्रैक्टर लगभग 1500 रुपए से 2000 रुपए बालू की बिक्री की जाती है. इस तरह से लगभग साढ़े सात से दस लाख रुपए तक बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand News: वाराणसी में गंगा नदी में डूबने से झारखंड के 2 छात्रों की मौत, देर रात पलामू पहुंचेगा शव

बालू माफिया बेखौफ कर रहे बालू का कारोबार

बताया जाता है कि ये बालू मझिआंव, बरडीहा, बिसुनपुरा, रमुना, एवं श्री वंशीधर नगर तक भेजा जा रहा है और इसका उपयोग सरकारी व गैर सरकारी कार्यों में धड़ल्ले से किया जा रहा है. इस अवैध कारोबार को रोकने एवं टोकने वाला कोई नहीं है. ठेकेदारों से आज तक किसी भी पदाधिकारी द्वारा यह नहीं पूछा जाता कि मझिआंव एवं कांडी सहित जिले के अधिकतर बालू घाट बंद होने के बाद भी बालू की आपूर्ति कैसे हो रही है. इसके कारण बेखौफ होकर बालू माफिया अपना कारोबार कर रहे हैं.

Also Read: Ranchi Violence: रांची हिंसा को लेकर हिरासत में लेने का विरोध, पुलिस बल तैनात, कई इलाकों में बैरिकेडिंग

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Ranchi Violence: रांची हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने की 1-1 करोड़ मुआवजा व नौकरी देने की मांग

रिपोर्ट : मनोज कुमार दूबे, मझिआंव, गढ़वा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें