एनजीटी की है रोक, फिर भी रोज धनबाद की नदियों से माफिया कर रहे बालू का उठाव
एनजीटी की रोक के चार दिन बाद भी जिले के लगभग सभी घाटों से बालू तस्करी धड़ल्ले से जारी है. मॉनसून ब्रेक करने से पहले यहां के कई घाटों में पूरे 24 घंटे यह धंधा चल रहा है.
धनबाद में नदियों से बालू उठाव पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक के चार दिन बाद भी जिले के लगभग सभी घाटों से बालू तस्करी धड़ल्ले से जारी है. मॉनसून ब्रेक करने से पहले यहां के कई घाटों में पूरे 24 घंटे यह धंधा चल रहा है. मंगलवार को तेलमच्चो स्थित दामोदर नद के लोहपट्टी घाट पर दिन में दो सौ ट्रैक्टर पर बालू लादा जा रहा था. पुलिस से लेकर खान विभाग तक चुप है. बालू तस्कर बेखौफ हैं. छापामारी करने पहुंचे झरिया सीओ के वाहन के चक्के की हवा निकाल दी गयी. उनके सामने बालू लदे दो ट्रैक्टर को भगा दिया गया.
लोहपट्टी घाट पर दिन में दर्जनों ट्रैक्टर पर लोड हो रहा था बालू
बाघमारा अंचल अंतर्गत दामोदर नदी के लोहपट्टी डोंगा घाट एवं तेलमच्चो घाट में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू का खनन हो रहा है. मंगलवार को दिन के उजाले में दर्जनों ट्रैक्टर पर बालू लोड कराते देखा गया. अपराह्न लगभग तीन बजे प्रभात खबर की टीम को देख बालू तस्कर इधर-उधर भागने लगे. लोडिंग कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि बरसात को देखते हुए अभी ट्रांसपोर्टिंग का कार्य 24 घंटा चल रहा है. जब पूछा गया कोई भय नहीं? जवाब मिला, सब सेट है.
मंगलवार को नदी में के लगभग एक किलोमीटर के दायरे में 200 से ज्यादा ट्रैक्टर बालू लदाई में लगे हुए थे. लोगों के अनुसार एक ट्रैक्टर 24 घंटे में नौ से 10 ट्रिप लगा लेता है. मंगलवार को लोहपट्टी के डोंगा घाट पर बालू तस्करों ने एक दर्जन स्थानों पर नदी से बालू उठा कर भंडार कर रखा था, जिसे मंगलवार शाम से ट्रैक्टरों के माध्यम से बाहर भेजा जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कुछ भी हो जाए, बालू तस्करी रुकती नहीं है.
अहले सुबह शुरू हो जाता है धंधा
तोपचांची प्रखंड में बालू का अवैध कारोबार चरम पर है. हरिहरपुर तथा तोपचांची थाना क्षेत्र में प्रतिदिन अलसुबह से बालू का अवैध धंधा बेरोकटोक जारी है. धनबाद तथा बोकारो जिला को बांटने वाली जमुनिया नदी में बालू का अवैध उत्खनन चल रहा है. गोमो तथा निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदार जमुनिया नदी की मिट्टी सना कंकड़ युक्त बालू सस्ती दर पर खरीद कर निर्माण कार्य में धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. बालू का अवैध खेल सुबह चार बजे से आठ बजे तक चलता है. यदि कोई व्यक्ति ट्रैक्टर चालक से बालू खरीदना चाहे तो उसे बालू नहीं मिलता है. वाहन चालक सीधे कह देता है कि आप दलाल से बात करें. दलाल बालू लदे ट्रैक्टर को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर के आगे बाइक से चलते रहता है.
Also Read: NGT के आदेश के बाद हजारीबाग में बालू खनन व उठाव पर लगी रोक, 6 चेकपोस्ट स्थापित