झारखंड : गोड्डा की 24 पंचायतों में जल्द होगा बालू का उठाव, डीसी को भेजी रिपोर्ट
गोड्डा की 24 पंचायतों को इसी महीने से बालू के उठाव की अनुमति मिल सकती है. इस संबंध में जिला खनन विभाग रिपोर्ट तैयार कर डीसी के पास फाइल भेज दी है. इस बालू का प्रयोग पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यो के लिये किया जाएगा. बालू उठाव कर इसका व्यवसाय नहीं किया जाएगा. पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
Jharkhand News: गोड्डा जिले में बहुत जल्द पंचायतों को मिले बालू घाटों से बालू उठाव की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला खनन विभाग द्वारा इस बाबत रिपोर्ट तैयार कर डीसी के पास फाइल भेज दी गयी है. डीसी से निर्देश मिलने के बाद संबंधित फाइल को प्रखंड तथा अंचल कार्यालय भेजा जाएगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद पंचायत स्तर पर बालू घाटों से बालू का स्थानीय कार्यों के लिये उठाव किया जा सकेगा. हालांकि, इस बालू का प्रयोग पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यो के लिये किया जाएगा. बालू उठाव कर इसका व्यवसाय नहीं किया जाएगा. पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
बालू घाटों के बंदोबस्ती का जिम्मा जल्द पंचायतों को मिलेगी
मालूम हो कि पंचायत स्तर पर पूरे जिले में कुल 24 पंचायत के छोटे बालू घाटों से बालू उठाव की स्वीकृति सिया द्वारा दी गयी है. जिला सर्वे रिपोर्ट में उन घाटों का जिक्र किया गया था, जिस पर सिया द्वारा स्वीकृति दी गयी थी. इसके आलोक में पंचायत स्तर के बालू घाटों के बंदोबस्ती का जिम्मा जल्द ही पंचायतों को सौंप दिया जाना है. इस पर जिला खनन विभाग के द्वारा जोरशोर से काम किया जा रहा है.
आवास निर्माण योजना में मिलेगी राहत
बालू उठाव की प्रक्रिया शुरू होने से कम से कम पंचायत व गांव के लोग राहत महसूस करेंगे. पंचायत स्तर पर बालू उठाव नहीं होने से आवास निर्माण योजना में खासा परेशानी हो रही थी. तय लक्ष्य को भी पूरा नहीं किया जा रहा था.अब ऐसा होने पर कम से कम इस प्रकार की परेशानी समाप्त होगी.
Also Read: गुड न्यूज : झारखंड में वनोपज की होगी ब्रांडिंग, किसानों को मिलेंगे उचित दाम
पंचायत स्तर पर इन घाटों को सौंपा जायेगा पंचायतों को
बालू घाट : प्रखंड
मजडीहा : गोड्डा
घाट बंका : गोड्डा
सरौतिया : गोड्डा
सौरपचीसा : गोड्डा
तेलडीहा : गोड्डा
नोनमाटी : गोड्डा
दरघटटी : गोड्डा
पिंडरा : पोडैयाहाट
द्रुपद : पोडैयाहाट
सनौर : बसंतराय
हिलावै : पथरगामा
बरियटठा : पथरगामा
बालू घाट : प्रखंड
शाही कित्ता : महगामा
दाढाचक : महगामा
विश्वासखानी : महगामा
नरोत्तमपुर : महगामा
संग्रामपुर : महगामा
लोहाठी : महगामा
छोटा धमनी : सुंदरपहाडी
बडा धमनी : सुंदरपहाडी
मरछैतरी : सुंदरपहाडी
पोखरिया : सुंदरपहाडी
छोटा धमनी : सुंदरपहाडी