25 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ पुलिस का छापा, एक दर्जन बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

गिरिडीह में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ पुलिस ने छापा विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. इस दौरान टीम ने पीरटांड़ के दुधनिया बालू घाट से करीब एक दर्जन ट्रैक्टर को जब्त किया है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : अवैध बालू तस्करी के खिलाफ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर देर रात नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के बराकर नदी के दुधनिया बालू घाट पर जिला प्रशासन ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुधनिया बालू घाट से करीब एक दर्जन अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. पुलिस की कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

बताया जाता है कि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को यह सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के इलाके से बराकर नदी के माध्यम से रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी हो रही है और बालू को गिरिडीह से धनबाद भेजा जा रहा है. इसी सूचना के बाद विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. इस दौरान टीम ने पीरटांड़ के दुधनिया बालू घाट से करीब एक दर्जन ट्रैक्टर को जब्त किया है.

टीम में डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पीरटांड़ थाना प्रभारी डीलसन बिरुवा के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. इनके अलावा टीम में खनन विभाग के पदाधिकारी भी शामिल थे. पुलिस ने सभी बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई है. बता दें कि पीरटांड़ इलाके से रात के अंधेरे में हर दिन ट्रैक्टर के माध्यम से बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी कर धनबाद भेजने का सिलसिला पिछले कई माह से जारी था इसी सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है.

Also Read: गिरिडीह के बगोदर में दिन-दहाड़े ट्रक मालिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel