झारखंड: ओडिशा के चालान पर बालू की हो रही तस्करी, तीन हाइवा जब्त, एनजीटी की रोक के बावजूद माफिया सक्रिय
बालू माफिया रात के अंधेरे में ओडिशा का चालान दिखाकर गोइलकेरा स्थित कोयल नदी से बालू का अवैध खनन और परिवहन करते हैं. आपको बता दें कि 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रोक लगायी है. इसके बावजूद बालू माफिया पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं.
चक्रधरपुर, रवि: झारखंड में एनजीटी की रोक के बावजूद बालू माफिया सक्रिय हैं. बालू माफिया ओडिशा का चालान दिखाकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के जोरोबाडी, दलकी और पोकाम स्थित बालू घाटों से अवैध रूप से बालू खनन कर इसकी तस्करी कर रहे हैं. इसका एक ताजा उदाहरण बुधवार की रात चक्रधरपुर में देखने को मिला, जब पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने गुप्त सूचना पर चक्रधरपुर में दो और कराईकेला में एक अवैध बालू लदे तीन वाहनों को जब्त किया. उन्होंने इसकी सूचना जिला खनन कार्यालय और जिला परिवहन कार्यालय को दे दी. खनन विभाग मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करेगा. बताया जा रहा है कि पकड़े गए वाहन चक्रधरपुर के बालू माफियाओं के हैं. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है. आपको बता दें कि 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रोक लगायी है. इसके बावजूद बालू माफिया पुलिस और खनन विभाग की मिली भगत से बालू के अवैध खनन कर रहे हैं. इस संबंध में पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने बताया कि तीन हाइवा बालू लदे वाहनों को पकड़ा गया है. इसकी जांच चल रही है.
रात के अंधेरे में कानून ताक पर रखकर बालू की तस्करी
बालू माफिया रात के अंधेरे में ओडिशा का चालान दिखाकर गोइलकेरा स्थित कोयल नदी से बालू का अवैध खनन और परिवहन करते हैं. आपको बता दें कि 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रोक लगायी है. इसके बावजूद बालू माफिया पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं. इस संबंध में पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा ने बताया कि तीन हाइवा बालू लदे वाहनों को पकड़ा गया है. इसकी जांच चल रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि बालू के चालान से अधिक बालू हाइवा में है.
ओवरलोड हाइवा के कारण सड़कें भी हो रहीं खराब
बालू लदे वाहनों के अंधाधुंध परिवहन के कारण गोइलकेरा-मनोहरपुर और गोइलकेरा-चक्रधरपुर सड़क की हालत खस्ता होती जा रही है. गोइलकेरा-मनोहरपुर के बीच सड़क जर्जर हालत में है. हाइवा वाहनों में ओवरलोड से सड़कों की दशा बिगड़ गयी है. मिली भगत से बालू की तस्करी बेरोक-टोक जारी है.
नेताओं के संरक्षण में चल रहा बालू तस्करी का धंधा
बालू की तस्करी का धंधा नेताओं के संरक्षण में चल रहा है. बालू माफिया राजनीतिक दलों का चोला ओढ़कर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं. राजनीतिक दल के लोग सत्ताधारी दल के नेताओं से नजदीकी बढ़ाकर बालू के खेल में शामिल हैं. विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर नदियों के आसपास स्टॉक यार्ड बनाया गया है. बताया जा रहा है कि बालू माफिया रोजाना दिन में नदी से बालू इकट्ठा करते हैं और रात में अवैध बालू का धंधा करते हैं.
ओडिशा का चालान दिखाकर 24 घंटे में दो ट्रिप बालू का अवैध धंधा
बालू माफिया इन दिनों ओडिशा का चालान दिखाकर 24 घंटे में दो बार हाइवा से बालू का परिवहन कर रहे हैं. इसकी जांच हो जाए तो दूध का दूध पानी का हो जाएगा. चक्रधरपुर में सोनुआ रोड स्थित का कब्रिस्तान और थाना के पास सीसीटीवी कैमरा लगा है. इसकी पूरी जांच हो जाए तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा.