Box Office पर छह महीने में पहली बार इस शुक्रवार होगी फिल्मों की भिड़ंत, किसे होगा नफा-नुकसान?
Sandeep Aur Pinky Faraar Vs Mumbai Saga : कोविड की महामारी के बीच सिनेमाघरों को शुरू हुए छह महीने हो गए हैं. 15 अक्टूबर से थिएटर्स शुरू हुए थे. मनोज बाजपेयी की सूरज पर मंगल भारी से जाह्नवी कपूर की रुही तक थिएटर्स में कई फिल्मों ने दस्तक दी. लेकिन इन छह महीनों में बॉक्स आफिस क्लैश वाला मामला अब तक सामने नहीं आ पाया था. आखिरकार आनेवाला शुक्रवार यानी 19 मार्च को टिकट खिड़की पर दो फिल्मों की भिड़ंत की शुरुआत होने वाली है. इस शुक्रवार यशराज बैनर की संदीप पिंकी फरार और संजय गुप्ता की फ़िल्म मुम्बई सागा के बीच सीधी टक्कर है
Sandeep Aur Pinky Faraar Vs Mumbai Saga : कोविड की महामारी के बीच सिनेमाघरों को शुरू हुए छह महीने हो गए हैं. 15 अक्टूबर से थिएटर्स शुरू हुए थे. मनोज बाजपेयी की सूरज पर मंगल भारी से जाह्नवी कपूर की रुही तक थिएटर्स में कई फिल्मों ने दस्तक दी. लेकिन इन छह महीनों में बॉक्स आफिस क्लैश वाला मामला अब तक सामने नहीं आ पाया था. आखिरकार आनेवाला शुक्रवार यानी 19 मार्च को टिकट खिड़की पर दो फिल्मों की भिड़ंत की शुरुआत होने वाली है. इस शुक्रवार यशराज बैनर की संदीप पिंकी फरार और संजय गुप्ता की फ़िल्म मुम्बई सागा के बीच सीधी टक्कर है
संदीप पिंकी फरार में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी साथ में है और नेशनल अवार्ड विनिंग निर्देशक दिबाकर बनर्जी हैं. जॉन अब्राहम शूटआउट एट वडाला के बाद संजय गुप्ता के साथ एक बार फिर मुम्बई के गैंगस्टर की कहानी को फ़िल्म मुम्बई सागा के ज़रिए लेकर आए हैं. इस फ़िल्म में जॉन के साथ अभिनेता इमरान हाशमी की भी अहम भूमिका है. जॉन फ़िल्म में गणपत राम भोंसले के किरदार में होंगे, जो एक गैंगस्टर का रोल है जबकि इमरान हाशमी पुलिस वाले के किरदार में दिखेंगे.
बीते शुक्रवार को रिलीज हुई रुही को टिकट खिड़की पर दर्शकों का अच्छा साथ मिला है. जिसके बाद ये कयास लगाना शुरू हो गए हैं कि शायद दोनों ही फिल्मों को दर्शक मिल जाएं हालांकि अभी भी इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि टिकट खिड़की अभी भी फिल्मों के क्लैश के लिए तैयार नहीं है. अभी भी कोविड के पहले वाली संख्या सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिल रही हैं.
Also Read: Splitsvilla 7 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं बुमराह की वाइफ संजना गणेशन, इस वजह से हुई थी शो से बाहर
ट्रेड विश्लेषक अतुल मोहन भी इस बात को मानते हुए कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि ये समय फिल्मों की टिकट खिड़की पर टकराने के लिए सही है. लोग सिनेमाघरों में आ रहे हैं लेकिन पहले की तादाद में नहीं. टिकटों की बिक्री में अभी भी आंकड़ा ज़्यादा बढ़ा नहीं है तो दो फिल्मों की भिड़ंत अभी बिल्कुल भी फायदे का सौदा नहीं होगी. कुलमिलाकर अभी टिकट खिड़की पर दो फिल्मों की आपस भिड़ंत नहीं होनी चाहिए. दोनों फिल्मों के लिए ये फायदेमंद नहीं होनेवाला है.
Posted By: Divya Keshri