29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sania Mirza Retires: हार के साथ हुआ सानिया मिर्जा के करियर का अंत, दुबई चैंपियनशिप के पहले ही दौर से हुईं बाहर

Sania Mirza Career Ends: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को उनके आखिरी टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा है. सानिया ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में हार के साथ अपने करियर का अंत किया.

Sania Mirza Retirement: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के पहले दौर में सानिया ने अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ सीधे सेटों में हार कर अपने चमकदार करियर का अंत किया. सानिया और कीज की जोड़ी को रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 4-6, 0-6 से हराया. बता दें कि सानिया पिछले महीने खेले गये साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में रनरअप रही थीं. उन्होंने रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनायी थीं.

सानिया ने हार के साथ किया करियर का अंत

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने हाल ही में टेनिस से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था और यह उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था. सानिया अपने करियर के आखिरी मुकाबले में दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ उतरी. इनका सामना रूस की मजबूत जोड़ी वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से हुआ. इस मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि सानिया अपने खेल का मैजिक दिखाएंगी और यह मुकाबला अपने नाम करेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और करीब एक घंटे चले इस मैच के पहले राउंड में ही 4-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा.

छह वर्ष की उम्र में थामा था रैकेट

आपको बता दें कि सानिया ने छह वर्ष की उम्र में रैकेट थामा था. 2003 में पेशेवर बनी थी, उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते. महिला टेनिस में भारत की सबसे सफल खिलाड़ी बनीं. भारतीय टेनिस स्टार सानिया ने छह ग्रैंडस्लैम खिताब में तीन महिला युगल व इतने ही मिश्रित युगल का खिताब जीता. महिला युगल में उन्होंने अपने तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब मार्टिना हिंगिस के साथ जीते. अपने तीन मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब में से दो खिताब उन्होंने हमवतन महेश भूपति (2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन) के साथ मिलकर जीते. उन्होंने ब्रूनो सोरेस के साथ मिल कर अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.

Also Read: IND vs AUS: विराट कोहली ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बनाये इतने रन
अब मेंटोर की भूमिका में दिखेंगी सानिया

सानिया ने एशियन गेम्स में गोल्ड सहित कई मेडल जीते. कॉमनवेल्थ गेम्स में भी पदक जीतने में सफल रहीं, लेकिन ओलिंपिक में कभी सफलता नहीं मिली. सानिया 2016 में पदक के करीब भी पहुंची थी, लेकिन कांस्य पदक मुकाबले में हार गयी. टेनिस से संन्यास लेने के बाद सानिया अब महिला आइपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की मेंटोर की भूमिका में नजर आयेंगी. हैदराबाद में टेनिस अकादमी भी चलाती हैं.

सानिया ने जीते 6 ग्रैंड स्लैम खिताब

मिक्स्ड डबल्स : ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009)

मिक्स्ड डबल्स : फ्रेंच ओपन (2012)

मिक्स्ड डबल्स : यूएस ओपन (2014)

महिला डबल्स : विम्बलडन (2015)

महिला डबल्स : यूएस ओपन (2015)

महिला डबल्स : ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें