18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sania Mirza Retirement: अब टेनिस कोर्ट पर नहीं दिखेगा सानिया मिर्जा का जादू, AO में आएंगी आखिरी बार नजर

Sania Mirza Retirement: भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर को अलविदा कह दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट कर बताया कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2023) उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.

Sania Mirza Retirement: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. सानिया ने शुक्रवार को आधिकारीक तौर पर अपने टेनिस करियर को अलविदा कहा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट कर बताया कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2023) के बाद अपने बेटे के साथ अधिक वक्त बिताना चाहेंगी और यह उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा. बता दें कि सानिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आगे का प्लान बताया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना आखिरी मुकाबला दुबई टेनिस चैंपियनशिप में खेलेंगी.

दुबई में खेलेंगी अपना आखिरी टूर्नामेंट

सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट करते हुए बताया कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद अपने बेटे के साथ अधिक वक्त बिताना चाहेंगी. उन्होंने लिखा, ’30 साल पहले हैदराबाद की एक छह साल की लड़की कोर्ट पर पहली बार गई, अपनी मां के साथ गई और कोच ने बताया कि टेनिस कैसे खेलते हैं. मुझे लगा था कि टेनिस सीखने के लिए मैं बहुत छोटी हूं. मेरे सपनों की लड़ाई 6 साल की उम्र में शुरू हुई.’ बता दें कि सानिया ने इससे पहले बताया था कि ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा. इसके साथ उन्होंने यह भी बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद वह दुबई में होने वाली टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, ये उनका टेनिस का आखिरी टूर्नामेंट होगा.

सानिया मिर्जा का टेनिस करियर

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा डबल में 3 बार चैंपियन रह चुकी हैं. इस भारतीय स्टार ने विमेंस डबल में 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का टाइटल अपने नाम किया था. इसके अलावा विमेंस डबल में सानिया मिर्जा ने 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था. हालांकि, सानिया मिर्जा अपने टेनिस करियर में ग्रैंडस्लैम के सिंगल में कभी कोई खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन वह डबल और मिक्स डबल में वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन खिताब जीत चुकी हैं. सानिया ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मिक्स्ड डबल जीता. इसके बाद साल 2012 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल अपने नाम किया. जबकि साल 2014 में यूएस ओपन का टाइटल जीतने में कामयाब रही. बता दें कि सानिया अपने 4 साल के बेटे इजहान के साथ दुबई में हैं और हाल ही में दुबई में एक टेनिस अकादमी शुरू की है.

Also Read: Hockey World Cup 2023: भारत ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, स्पेन को 2-0 से दी मात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें