हैदराबाद : कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन ने आम से लेकर खास लोगों के जीवन पर भी फर्क डाला है. कई लोगों का जीवन लॉकडाउन की वजह से अस्त-व्यस्त हो गया है, तो कई लोग लॉकडाउन में अपनों से दूर हो गये हैं. ऐसा ही भारत की सनसनी टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ हुआ है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सानिया और उनके पति शोएब मलिक लॉकडाउन की वजह से एक दूसरे से दूर हैं, जिसके कारण सानिया काफी परेशान है. सानिया ने अखबार को बताया कि उनके पति सियालकोट में है, जबकि वे खुद अपने बेटे के साथ हैदराबाद में रह रही हैं.
Also Read: Video: कुछ इस लुक में दिखाई पड़ रहे हैं महेंद्र सिंह धौनी, बेटी जीवा के साथ रेस लगाते आए नजर
सानिया ने आगे कहा कि मुझे नहीं मालूम कि मेरा बच्चा अपने पिता को कब देखा पायेगा. उन्होंने आगे कहा कि हालाकि हम दोनों ही बेहद सकारात्मक और व्यवहारिक हैं. शोएब की मां 65 साल की हैं और ऐसी स्थिति में उनका देखभाल के लिए उनके पास रहना जरूरी था और इस पूरे समय में यही एक अच्छी चीज हुई वो अपनी मां के साथ हैं. मैं आशा करती हूं कि हम स्वस्थ हैं और जल्दी ही इस परेशानी से बाहर हम सभी निकल जाएंगे.
लॉकडाउन से पहल गये थे पाक– बता दें कि शोएब मलिक लॉकडाउन से पहले पाकिस्तान गये थे. वे वहां पर पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. लॉकडाउन के कारण देश दुनिया की सभी फ्लाइट बंद हो गयी, जिसके कारण वे वहीं पर फंस गये. ज्ञात हो कि शोएब और सानिया की शादी साल 2010 में हुई थी, जिसके बाद से दोनों दुबई में रहते हैं.
फेड कप विजेता– सानिया मिर्जा को हाल ही में फेड कप सम्मान से सम्मानित किया गया. 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया को सम्मान के दौरान ईनाम के तौर पर 2 हजार डॉलर (करीब 1.50 लाख रुपए) मिले, जिसे उन्होंने तेलंगाना राहत कोष में जमा करा दी