Sania Mirza Australian Open 2023: भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 16 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ जोड़ी बनाकर भाग लेंगी. सानिया के पिता और कोच इमरान मिर्जा के अनुसार, 2023 के पहले ग्रैंड स्लैम के लिए भारतीय टेनिस स्टार दुनिया की नंबर 11 की खिलाड़ी एना डेनिलिना के साथ साझेदारी करेंगी. हालांकि, सानिया मिर्जा के ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में हिस्सा लेने की पुष्टि अभी नहीं हुई है. WTA युगल रैंकिंग में दुनिया में 25वें नंबर की सानिया ने 2022 सत्र के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस खेलना छोड़ने का इरादा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया.
सानिया मिर्जा फिलहाल दुबई में वर्ल्ड टेनिस लीग खेल रही हैं. महिला युगल में दुनिया की पूर्व नंबर 1, सानिया 2022 में WTA 500 चार्ल्सटन ओपन और WTA 250 स्ट्रासबर्ग ओपन के फाइनल में पहुंचीं. उन्होंने दो फाइनल के अलावा छह अन्य महिला युगल सेमीफाइनल में भाग लिया. सानिया ने इस साल विंबलडन 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में अपने क्रोएशियाई जोड़ीदार मेट पैविक के साथ पहुंची थी. 36 साल की सानिया ने पांच साल में पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनायी.
Sania Mirza to pair up with World No 11 Anna Danilina for Australian Open 2023
Read @ANI Story | https://t.co/4LCIleCIcO#saniamirza #australianopen2023 #tennis #tennisdoubles pic.twitter.com/y53uo10Eit
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2022
सानिया मिर्जा ने अपने करियर में दो ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनशिप जीती हैं, एक मार्टिना नवरातिलोवा के साथ महिला युगल में और दूसरी 2009 में महेश भूपति के साथ मिश्रित युगल में. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में, सानिया मिर्जा ने महिला युगल में नादिया किचेनोक के साथ जोड़ी बनाई और पहले दौर में बाहर हो गईं. उसने संयुक्त राज्य अमेरिका के राजीव राम के साथ मिश्रित युगल में जोड़ी बनाई और क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.