13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 : धनबाद की रैंकिंग दो अंक लुढ़की, 33 से 35वें पायदान पर पहुंचा

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग जारी की. तमाम दावों के विपरीत धनबाद इस वर्ष भी अपनी रैंकिंग सुधारने में विफल रहा. शहर को देश भर में 35वां स्थान मिला है. इस तरह यह पिछले वर्ष के मुकाबले दो पायदान लुढ़क गया है.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 : आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग जारी की. तमाम दावों के विपरीत धनबाद इस वर्ष भी अपनी रैंकिंग सुधारने में विफल रहा. शहर को देश भर में 35वां स्थान मिला है. इस तरह यह पिछले वर्ष के मुकाबले दो पायदान लुढ़क गया है. धनबाद को यह रैंक देश भर के 10 लाख से अधिक आबादी वाले 45 शहरों की श्रेणी में आया है. हालांकि इस श्रेणी में धनबाद झारखंड में पहले पायदान पर है. इस लिस्ट में धनबाद के साथ-साथ रांची भी शामिल है. रांची को धनबाद से कम अंक मिले हैं. धनबाद को स्वच्छता के अलग-अलग मानकों के कुल 7500 प्वाइंट्स में से 3527.44 अंक मिले हैं. वहीं रांची को 3068.10 अंक मिले हैं. वर्ष 2020 और 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर के साफ-सुथरे शहरों की श्रेणी में धनबाद 33वें पायदान पर रहा था.

ओवरऑल रैंकिंग में राज्य में छठे स्थान पर

स्वच्छता रैंकिंग में फिसलने की कई वजहें हैं. सबसे बड़ी वजह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं होना है. गारबेज फ्री सिटी नहीं बनने, बॉयो वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और सीवरेज तथा ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से रैंकिंग पर असर पड़ा है.

इन कारणों से पिछड़ा अपना धनबाद

नगर निगम क्षेत्र में आज तक नहीं तैयार हो सका सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम

गारबेज फ्री सिटी के लिए नहीं मिला एक भी स्टार

शहर में एक भी बॉयोमेडिकल वेस्ट प्लांट नहीं

सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम भी तैयार नहीं

चार श्रेणियों में एक भी अंक नहीं मिले

सर्टिफिकेशन के लिए चार श्रेणियों में मिलने वाले महत्वपूर्ण अंकों से धनबाद वंचित रह गया. इन श्रेणियों में धनबाद को एक भी प्वाइंट नहीं मिला. इन चारों श्रेणियों में कुल 1250 अंक मिलने थे. सर्टिफिकेशन श्रेणी में धनबाद को 400 प्वाइंट मिले हैं. यह प्वाइंट उसे ओडीएफ की श्रेणी के लिए मिले हैं. हालांकि इस श्रेणी में कुल अंक 1000 थे. हालांकि राज्य भर के नगर निकायों के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो धनबाद सूबे में छठे स्थान पर है.

नगर निकाय में जमशेदपुर पहले नंबर पर

इस श्रेणी में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र पहले नंबर पर है. एक से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में जमशेदपुर 18वें स्थान पर है, जबकि जुगसलाई नगर परिषद को पूर्वी जोन में 20वां स्थान मिला है. मानगो नगर निगम इस आबादी वाले श्रेणी में राज्य में दूसरे स्थान पर है. रांची राज्य के टॉप 10 स्वच्छ शहरों की सूची में भी नहीं है. धनबाद नगर निगम को अगले वर्ष स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिया जायेगा. इस वर्ष जिन वजहों से रैंकिंग में पिछड़े हैं, उसकी समीक्षा की जायेगी. उन कमियों को दूर करने के लिए अभी से प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें