15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से संजय दत्‍त और अक्षय कुमार के एक्‍शन सींक्‍वेस में होगा बदलाव, KGF 2 का भी गेम चेंज, पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

Sanjay Dutt Action Scenes With Akshay Kumar And Yash In Prithviraj And KGF2 Modified because of this reason latest update bud : अभिनेता संजय दत्‍त ने हाल ही में कैंसर को मात दी है. एक्‍टर अपनी कमिटमेंट्स पूरी करने में विश्‍वास रखते हैं और ऐसे में वह अपनी दोनों फिल्‍मों एक्शन सींस की शूटिंग के लिए सेट पर लौट आए हैं. संजय दत्त को अंडर प्रोडक्शन कमिटमेंट्स चंद्रप्रकाश द्विवेदी की 'पृथ्वीराज चौहान' और कन्नड़ सुपरस्टार यश की 'केजीएफ 2' के लिए कई मुश्किल स्‍टंट सीन शूट करने थे.

Sanjay Dutt Action Scenes : अभिनेता संजय दत्‍त ने हाल ही में कैंसर को मात दी है. एक्‍टर अपनी कमिटमेंट्स पूरी करने में विश्‍वास रखते हैं और ऐसे में वह अपनी दोनों फिल्‍मों एक्शन सींस की शूटिंग के लिए सेट पर लौट आए हैं. संजय दत्त को अंडर प्रोडक्शन कमिटमेंट्स चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ‘पृथ्वीराज चौहान’ और कन्नड़ सुपरस्टार यश की ‘केजीएफ 2’ के लिए कई मुश्किल स्‍टंट सीन शूट करने थे. लेकिन दोनों फिल्‍मों की एक्शन सीक्‍वेंस में बड़ा बदलाव किया गया है.

केजीएफ 2 में सुपरस्टार यश और संजय दत्‍त के बीच एक बड़ी फाइट सीन शूट करना था लेकिन यश ने पर्सनली इस एक्शन सीक्वेंस में बदलाव करने का फैसला किया. स्‍पॉटब्‍वॉय से खास बातचीत में यश ने कहा,’ संजय दत्त की हेल्‍थ और आराम का ख्‍याल रखना प्राथमिकता है. हम उनके लिए तब तक इंतजार करने के लिए तैयार थे जब तक कि वह ठीक नहीं हो जाते. अब हम उनकी हेल्‍थ को ध्‍यान में रखते हुए काम करेंगे.’

वहीं फिल्‍म पृथ्वीराज चौहान में अक्षय कुमार और संजय दत्‍त के बीच आउटडोर युद्ध स्‍तर का एक्‍शन सीक्‍वेंस शूट होना था जिसमें घोड़े की सवारी और तलवारबाजी शामिल थी. फिलहाल इसे भी रोक दिया गया है क्‍योंकि बाबा का स्वास्थ्य पहले आता है. ऐसे में इन सीक्‍वेंस को थोड़े बदलाव के साथ बाद में शूट किया जाएगा.

Also Read: अपनी आने वाली फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे शाहरुख खान, जल्द होगी फिल्म की Announcement

गौरतलब है कि संजय दत्त कुछ दिनों पहले ही अपने पोस्‍ट से जानकारी दी थी कि वह कैंसर से ठाक हो गए हैं. उन्‍होंने लिखा था कि ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल थे लेकिन जैसा कहते हैं कि भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है. आज अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर मैं इस लड़ाई से जीतकर खुश हूं और अपने परिवार के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सबसे अच्छा उपहार देने में सक्षम हूं. यह सब आपके भरोसे और सपोर्ट के बिना संभव नहीं था. मैं दिल से अपने परिवार, दोस्तों और उन सभी फैन्स का शुक्रगुजार हूं जो इस कठिन वक्त में मेरे साथ खड़े रहे और मेरी ताकत बने. मुझे इतना प्यार, दया और अनगिनत आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’‘

लंग कैंसर से ग्रस्त थे

11 अगस्त को संजय ने खुद ट्वीट करके बतााय था कि उन्हें फैंफड़ों का कैंसर हुआ था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उन्हें लंग कैंसर डायग्नोस हुआ था. कयासों के बीच उन्होंने 11 अगस्त को खुद ट्वीट करके अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में बताया था और कहा कि वह अपने इलाज के लिए कुछ वक्त का ब्रेक ले रहे हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें