Sanjay Dutt B’day : जब इस डर के कारण सलमान खान का पैर छोड़ने को तैयार नहीं थे संजय दत्त, जानें पूरा किस्सा
Happy Birthday Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. संजय दत्त पर्दे पर अपने खलनायकी वाले किरदार से फैंस के दिलों पर छाये रहे. इसके अलावा भी दर्शकों ने उनके किरदार को खूब सराहा. उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग के बदौलत खूब नाम कमाया और एक से बढ़कर एक फिल्में दी. उन्होंने सलमान खान के साथ कई फिल्में की है और दोनों की जोड़ी साथ में खूब कमाल करती है. एक्टर के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान संजय दत्त के बारे में एक मजेदार किस्सा सुना रहे है.
Happy Birthday Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. संजय दत्त पर्दे पर अपने खलनायकी वाले किरदार से फैंस के दिलों पर छाये रहे. इसके अलावा भी दर्शकों ने उनके किरदार को खूब सराहा. उन्होंने अपने दमदार एक्टिंग के बदौलत खूब नाम कमाया और एक से बढ़कर एक फिल्में दी. उन्होंने सलमान खान के साथ कई फिल्में की है और दोनों की जोड़ी साथ में खूब कमाल करती है. एक्टर के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान संजय दत्त के बारे में एक मजेदार किस्सा सुना रहे है.
दरअसल, संजय दत्त का यह वीडियो सलमान खान के शो बिग बॉस का है. इस दौरान संजय, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार के प्रमोशन के लिए आए थे. अपने इस वीडियो में सलमान ने बताया कि एक शूट के दौरान उन्हें संजय दत्त को ऊपर की और खींचना था और उसके बाद छोड़ देना था, जिससे शॉट अच्छा मिलेगा.
आगे भाईजान सलमान ने बताया कि जैसे ही संजय दत्त का हाथ छोड़ने का वक्त आया और उन्होंने नीचे की तरफ देखा तो उनका हालात खराब हो गया. डर के कारण संजय दत्त ने सलनाम के पैर को पकड़कर बैठ गए थे. वहीं, इसपर संजय दत्त ने बताया कि जो हार्नेस उन्होंने पहना था वह भीग चुका था, साथ ही स्लिप भी हो रहा था. ऐसे में उन्हें डर था कि कही वो फिसल ना जाये. इस कारण उन्होंने सलमान खान का पैर पकड़े रखा.
Also Read: जब Sanjay Dutt की मां Nargis को लगने लगा था कि बेटा कहीं गे तो नहीं, जानें क्या था पूरा मामला
संजय आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2019 में आई ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘पानीपत’ में नजर आए थे. लॉकडाउन के बाद ‘सड़क 2’ सहित उनकी और भी कई परियोजनाएं रिलीज होने की कतार में है. वहीं, एक्टर साहेब बीवी और गैंगस्टर 3, तोरबाज, शमशेरा जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे.
फिल्म ‘शमशेरा’ में संजय दत्त विलेन की भूमिया निभा रहे हैं. यशराज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में रणबीर एक डकैत का किरदार निभाते नज़र आयेंगे. ये प्रोजेक्ट काफी दिलचस्प है. वहीं, उनके प्रशंसक ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अभिनेता वो खलनायक के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनके किरदार का नाम है अधीरा.
Posted By: Divya Keshri