18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में पलक तिवारी संग नजर आयेंगे संजय दत्त, ऐसी होगी फिल्म की कहानी

अभिनेता संजय दत्त हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री' में नज़र आएंगे. फिल्म में काम करने वाले कलाकारों में अभिनेता सनी सिंह, अभिनेत्री मौनी रॉय, पलक तिवारी, आसिफ खान शामिल हैं. संजय दत्त ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे उस फिल्म का समर्थन करने में खुशी हो रही है, जिसकी मुझे तलाश थी.

अभिनेता संजय दत्त हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नज़र आएंगे. निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी. संजय (63) अभिनेता दीपक मुकुट के सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के साथ अपने बैनर थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये बतौर प्रोड्यूसर इसका समर्थन करेंगे. निर्माताओं ने एक बयान में कहा, वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत सचदेवा द्वारा लिखी इस फिल्म को सिद्धांत सचदेवा ही निर्देशित करने वाले हैं.

पलक तिवारी और मौनी तिवारी भी आयेंगी नजर

फिल्म में काम करने वाले कलाकारों में अभिनेता सनी सिंह, अभिनेत्री मौनी रॉय, पलक तिवारी, आसिफ खान शामिल हैं. संजय दत्त ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे उस फिल्म का समर्थन करने में खुशी हो रही है, जिसकी मुझे तलाश थी. यह फिल्म कॉमेडी और हॉरर का सटीक मिश्रण है, जिसमें ठंडक और रोमांच का सही संतुलन है. मैं दीपक मुकुट के जैसा प्रोडक्शन सहयोगी पाकर बहुत खुश हूं, जिनकी सिनेमाई दृष्टि और आदर्श मेरे साथ मेल खाते हैं.”


हमेशा से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहता था

संजय दत्त ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से फिल्म जगत में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहता था.” मुकुट ने कहा कि वह बॉलीवुड अभिनेता के साथ साझेदारी से खुश हैं क्योंकि वह दोनों एक ही ‘‘रचनात्मक दृष्टि” साझा करते हैं.

Also Read: रत्ना पाठक ने ‘सास-बहू’ शो को लेकर जताई नाराजगी, बोलीं- इसने सब खत्म कर दिया…
संजय दत्त के साथ काम करना सपने जैसा

सचदेव ने कहा कि, संजय दत्त के साथ उनकी पहली फिल्म में काम करना उनके लिए ‘सपने का मौका’ है. उन्होंने कहा, “मैं संजय सर का मुझ पर विश्वास करने के लिए और मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए दीपक मुकुट सर का बहुत आभारी हूं. आपकी पहली फिल्म की शूटिंग को हर कोई बड़े चाव से याद करता है. मेरे पास एक अद्भुत कलाकार है और मैं उस गर्मजोशी, प्यार और अवसर के लिए हमेशा आभारी रहूंगा, जो मेरे रास्ते में आया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें