‘Shamshera’ की खराब कमाई पर संजय दत्त ने दी प्रतिक्रिया, बोले- कुछ तो लोग कहेंगे
संजय दत्त ने इस पोस्ट को साझा करते हुए इसे कैप्शन दिया, "शमशेरा हमारा है!" उन्होंने लिखा, "फिल्में जुनून का काम हैं - एक कहानी कहने का जुनून, उन किरदारों को जीवन में लाने के लिए जिन्हें आप पहले कभी नहीं मिले हैं. शमशेरा प्यार का एक ऐसा श्रम है जिसे हमने अपना सब कुछ दिया.
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर भी हैं. हालांकि फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है. 150 करोड़ रुपये में बनी फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर मात्र 39 करोड़ की ही कमाई कर पाई है. अब फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा किया है. बता दें कि संजय दत्त ने फिल्म में दरोगा शुद्ध सिंह की भूमिका निभाई है.
यह एक सपना है जिसे हम पर्दे पर लाए हैं
संजय दत्त ने इस पोस्ट को साझा करते हुए इसे कैप्शन दिया, “शमशेरा हमारा है!” उन्होंने लिखा, “फिल्में जुनून का काम हैं – एक कहानी कहने का जुनून, उन किरदारों को जीवन में लाने के लिए जिन्हें आप पहले कभी नहीं मिले हैं. शमशेरा प्यार का एक ऐसा श्रम है जिसे हमने अपना सब कुछ दिया. यह खून, पसीना और आंसू से बनी फिल्म है. यह एक सपना है जिसे हम पर्दे पर लाए हैं. फिल्में दर्शकों के लिए बनाई जाती हैं. देर-सबेर ही सही फिल्म अपने दर्शकों को ढूंढती ही है.”
कड़ी मेहनत का सम्मान नहीं करते हैं
उन्होंने लिखा , “शमशेरा ने पाया कि बहुत से लोग इससे नफरत कर रहे हैं. कुछ नफरत ऐसे लोगों से आई जिन्होंने इसे देखा भी नहीं. मुझे यह भयानक लगता है कि लोग हमारे द्वारा की गई कड़ी मेहनत का सम्मान नहीं करते हैं. मैं एक फिल्म निर्माता के रूप में करण की प्रशंसा करता हूं. उससे ज्यादा एक व्यक्ति के तौर पर. वह उन सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं जिनके साथ मैंने अपने चार दशकों के लंबे करियर में काम किया है. हमने अग्निपथ के साथ ऐसा किया, जहां उन्होंने मुझे कांचा चीना का रोल निभाने का मौका दिया.”संजय दत्त ने आगे लिखा, “करण परिवार की तरह हैं और सफलता या असफलता एक तरफ, उनके साथ काम करना हमेशा सम्मान की बात होगी. मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं.”
मैं पूरी यूनिट को धन्यवाद देता हूं
उन्होंने आगे लिखा, “शमशेरा किसी दिन अपने दर्शकों को ढूंढ लेगा लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता, मैं फिल्म के साथ दृढ़ हूं, हमने जो यादें बनाई हैं, जो बंधन हमने साझा किया है, जो हंसी हमारे पास थी, हम जिन कठिनाइयों से गुजरे थे. मैं पूरी यूनिट को धन्यवाद देता हूं – कास्ट और फिल्म के चालक दल जो चार साल तक फिल्म के साथ रहे. रणबीर और मैंने इस फिल्म के साथ जीवन का एक बंधन बनाया है.”
Also Read: रणवीर सिंह के फोटोशूट पर बोलीं स्वाति मालीवाल- महिलाओं की तस्वीरों पर कोई आपत्ति नहीं जताता…
कुछ तो लोग कहेंगे
उन्होंने अपने नोट को खत्म करते हुए लिखा, “यह देखकर दुख होता है कि लोग हमारे समय के सबसे मेहनती और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक के काम पर नफरत फैलाने के लिए कितने उत्सुक हैं. कला और इसके लिए हमारी प्रतिबद्धता हमारे रास्ते में आने वाली नफरत से परे है. हम फिल्म के लिए जो प्यार महसूस करते हैं और इसके लोग जो कुछ भी कहा जा रहा है, उससे आगे निकल जाते हैं. बाकी कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!”