Sanjay Dutt स्टारर फिल्म ‘तोरबाज’ के डायरेक्टर गिरीश मलिक के बेटे की पांचवीं मंजिल से गिरकर हुई मौत

निर्देशक गिरीश मलिक ने अपने बेटे मनन को खो दिया. गिरीश के घर अंधेरी में ये हादसा हुआ. वो होली खेलने गया था और दोपहर में घर लौटा था. हादसे के बाद मनन को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वो नहीं बच पाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 7:13 AM

Girish Malik son Death : होली के सेलिब्रेशन में आम से लेकर खास लोग डूबे थे, लेकिन तभी ‘तोरबाज’ (Torbaaz) के निर्देशक गिरीश मलिक (Girish Mallik) के घर एक दुखद घटना घटी. गिरिश के बेटे मनन की मौत बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरने की वजह से हुई. निर्देशक और उनके परिवार के लिए ये बहुत बड़ा सदमा है. हालांकि मनन खुद कूदा या कुछ और हुआ, अभी इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.

गिरीश मलिक ने अपने बेटे मनन को खो दिया

निर्देशक गिरीश मलिक ने अपने बेटे मनन को खो दिया. गिरीश के घर अंधेरी में ये हादसा हुआ. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो ओबेरॉय स्प्रिंग नाम की बिल्डिंग में रहता था. मनन ए-विंग में रहता था. एक सूत्र के अनुसार, वो होली खेलने गया था और दोपहर में घर लौटा था. हादसे के बाद मनन को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वो नहीं बच पाया. इस रिपोर्ट के अनुसार, ये दुखद घटना शाम को करीब 5 बजे के आस-पास की है.

पुनीत सिंह ने कही ये बात

इस खबर के बारे में निर्देशक गिरीश मलिक के साथी पुनीत सिंह ने पुष्टि की. पुनीत ने बताया कि, मलिक के बेटे का निधन हो गया है, लेकिन मैं इस समय कुछ नहीं कह सकता कि रियल में क्या हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि, हम बोलने की स्थिति में नहीं है.

Also Read: अनुपम खेर ने ‘The Kashmir Files’ को लेकर कांग्रेस की डिबेट पर जताई नाराजगी,कहा- यह नरसंहार है,कल्पना नहीं

संजय दत्त हैरान हैं

इस बारे में संपर्क किए जाने पर तोरबाज़ के निर्माता राहुल मित्रा ने कहा, “मनन की मौत से मैं और संजय दत्त हैरान हैं. मैं ‘तोरबाज़’ के निर्माण के दौरान गिरीश के साथ मनन से दो बार मिला था. वह बहुत प्रतिभाशाली लड़का था. ईश्वर गिरीश और पूरे परिवार को इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति प्रदान करें. मेरी हार्दिक संवेदना.”

संजय दत्त के साथ काम कर चुके हैं गिरीश

गिरीश मलिक की फिल्म तोरबाज में संजय दत्त, राहुल देव और नरगिस फाखरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बता दें कि ये फिल्म 2020 में आई थी. इसके अलावा उन्होंने ‘जल’ मूवी भी बनाई है.

Next Article

Exit mobile version