Sanjay Dutt dubbing for Sadak 2: सिने स्टार संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर आने के बाद से उनके फैंस के चेहरे उतर गये हैं. लेकिन संजय दत्त अपने काम के साथ कोई समझौता नहीं करते. खबरें हैं कि संजय दत्त मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी लेने से पहले अपनी आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ की डबिंग पूरी करेंगे. संजय दत्त ने मंगलवार को कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से अपने काम से कुछ दिनों का अवकाश लेंगे.
फिल्म के निर्माण से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, “वह (संजय दत्त) अवकाश पर जाने से पहले डबिंग का काम पूरा करेंगे. बहुत थोड़ा सा काम बचा हुआ है जिसे वह पूरा कर रहे हैं.” पिछले हफ्ते पर सांस लेने में तकलीफ होने पर दत्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी.
घर आने के एक दिन बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर वक्तव्य जारी कर प्रशंसकों से अनुरोध किया था कि उनके स्वास्थ्य को लेकर कयास न लगाए जाएं. संजय दत्त को फेफड़े का कैंसर होने की अफवाहें हैं और उन्होंने इस बाबत अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.
अफवाह नहीं फैलाएं: हाल ही में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने एक बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि संजय दत्त के जल्दी ठीक होने की कामना करने वालों को धन्यवाद…पिछले कई वर्षों से कठिनाईयां आ रहीं हैं जिससे हम उबर चुके हैं. यह कठिन दौर भी हम पार कर लेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है….आगे मान्यता ने संजू बाबा के चाहने वालों से अपील की है कि वे उनके बारे में कोई अफवाह नहीं फैलाएं…संजू हमेशा से फाइटर रहे हैं…और यह जंग भी वे जीतेंगे…
संजय दत्त को लंग्स कैंसर : फिल्म ट्रेड एनालाइस्ट कोमल नाहटा ने भी ट्वीट कर कहा है कि संजय दत्त को लंग्स कैंसर हो गया है. उन्होंने बताया कि संजय के फेफड़ों में पानी भर गया था. जिसे अस्पताल में निकाला गया. फिर टेस्ट करने के बाद स्टेज 4 का कैंसर डिटेक्ट हुआ. उन्होंने संजय के जल्द रिकवरी की दुआ मांगी है.
Also Read: संजय दत्त को हुआ लंग्स कैंसर, इलाज के लिए जा रहे हैं अमेरिका
संजय दत्त का ट्वीट: संजय दत्त ने ट्विटर पर एक बयान में लिखा है कि लोगों के प्यार और समर्थन से वह जल्द लौटेंगे. उन्होंने कहा, मैं कुछ उपचार के लिए कामकाज से थोड़ा अवकाश ले रहा हूं. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से चिंता नहीं करने और अनावश्यक रूप से अटकलें नहीं लगाने की अपील करता हूं. आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द लौटूंगा…. संजय दत्त के अस्पताल में भर्ती होने की वजह को लेकर चल रही अटकलों के बीच उनका बयान आया है.
Posted By: Budhmani Minj