संजय दत्त ने जीती कैंसर से जंग, अपने बच्चों के जन्मदिन पर लिखी अपने दिल की बात, सोशल मीडिया पर कहा सभी का शुक्रिया
sanjay dutt heath update, sanjay dutt free from cancer: अभिनेता संजय दत्त के बारे में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वो लंग कैंसर से जूझ रहे हैं. इस खबर से उनके फैंस काफी दुखी हुए थे, पर आपको बता दें कि संजय ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने कैंसर को मात दे दी है.
अभिनेता संजय दत्त के बारे में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वो लंग कैंसर से जूझ रहे हैं. इस खबर से उनके फैंस काफी दुखी हुए थे, पर आपको बता दें कि संजय ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने कैंसर को मात दे दी है.
संजय दत्त ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल थे लेकिन जैसा कहते हैं कि भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है. आज अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर मैं इस लड़ाई से जीतकर खुश हूं और अपने परिवार के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सबसे अच्छा उपहार देने में सक्षम हूं. यह सब आपके भरोसे और सपोर्ट के बिना संभव नहीं था. मैं दिल से अपने परिवार, दोस्तों और उन सभी फैन्स का शुक्रगुजार हूं जो इस कठिन वक्त में मेरे साथ खड़े रहे और मेरी ताकत बने. मुझे इतना प्यार, दया और अनगिनत आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’‘
My heart is filled with gratitude as I share this news with all of you today. Thank you 🙏🏻 pic.twitter.com/81sGvWWpoe
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 21, 2020
हाल ही में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की तबियत काफी खराब होने की खबरें आ रही थीं. उनके परिवार के एक करीबी ने हाल ही में कहा कि इस तरह की खबरें थीं कि संजय का जीवन छह महीने ही है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी.
लंग कैंसर से ग्रस्त थे
11 अगस्त को संजय ने खुद ट्वीट करके बतााय था कि उन्हें फैंफड़ों का कैंसर हुआ था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उन्हें लंग कैंसर डायग्नोस हुआ था. कयासों के बीच उन्होंने 11 अगस्त को खुद ट्वीट करके अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में बताया था और कहा कि वह अपने इलाज के लिए कुछ वक्त का ब्रेक ले रहे हैं.
कॉन्ट्रोवर्सी से भरा है संजय दत्त का कैरियर
संजय के पिता अनुभवी और जाने माने एक्टर और डायरेक्टर सुनील दत्त है और इनकी माता लोकप्रिय एक्ट्रेस नरगिस है . इनकी माताजी का निधन राकी फिल्म की प्रीमियर के पहले 1981 मेंहुआ था , नरगिस दत्त की मृत्यु केंसर के करण हुई. माँ की मौत का संजू को बहुत गहरा सदमा पंहुचा , जब इनकी माँ की मौत हुई तब संजू 22 वर्ष के थे और इस दुर्धटना के बाद संजू को नशे और व्यसन की आदत लग गई . संजय दत्त ने कई फिल्मों में काम किया अपने हर किरदार को बखूबी निभाया , इन्होने प्रेम और हास्य शेलियों में मुख्य रूप में सफलता हासिल की . संजय दत्त ने नाम, साजन, खलनायक, हसीना मान जाएगी, वास्तव, जोड़ी नंबर 1, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, धमाल, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्म में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है.
Published By: Shaurya Punj