23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय दत्‍त ने बहन के लिए लिखा भावुक पोस्‍ट, इस अंदाज में किया बर्थडे विश

sanjay dutt writes emotional note for sister priya dutt on her birthday fans says this bud: अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) लंग कैंसर से जूझ रहे हैं. अभी तक की खबरों के मुताबिक संजय दत्त मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में ही प्राथमिक इलाज करवा रहे हैं. अब संजय दत्‍त ने अपनी बहन प्रिया दत्‍त (Priya Dutt) के जन्‍मदिन पर ए‍क भावुक पोस्‍ट साझा किया है. उनका यह पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहा है.

Sanjay Dutt Emotional Post: अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) लंग कैंसर से जूझ रहे हैं. अभी तक की खबरों के मुताबिक संजय दत्त मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में ही प्राथमिक इलाज करवा रहे हैं. अब संजय दत्‍त ने अपनी बहन प्रिया दत्‍त (Priya Dutt) के जन्‍मदिन पर ए‍क भावुक पोस्‍ट साझा किया है. उनका यह पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहा है.

संजय दत्‍त ने प्रिया के साथ एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ मेरे जीवन में हमेशा बने रहने के लिए धन्यवाद. मैं आपके लिए दुनिया की सभी खुशियों की कामना करता हूं. जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ उनके इस पोस्‍ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्‍टर के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना कर रहे हैं.

खबरें आ रही हैं संजय दत्‍त इलाज के लिए न्‍यूयॉर्क रवाना हो सकते हैं. मिड डे ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’संजय दत्त ने न्यूयॉर्क के लिए वीजा अप्लाई किया था. लेकिन 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में अभिनेता का नाम होने की वजह से उन्हें वीजा मिलने में परेशानी आ रही थी. अब दत्त के एक दोस्त ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर 5 साल का वीजा दिलाने में मदद की है.

Also Read: NEET-JEE Exam 2020: नीट जेईई की परीक्षा देने वालों छात्रों के लिए आगे आये सोनू सूद, ऐसे करेंगे छात्रों की मदद

पिछले दिनों संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त ने सभी प्रशंसकों के प्‍यार और आशीर्वाद के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद कहा था. उन्‍होंने कहा था, संजू के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को मैं उनके प्यार और गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देती हूं. संजू अपने जीवन में कई उतार-चढ़ावों से गुज़रे हैं, लेकिन हर कठिन दौर से गुजरने के दौरान हमेशा आपके प्‍यार और सहयोग ने उन्‍हें हिम्‍मत दी है. इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे. अब हमें एक और चुनौती के के लिए चुना गया है और मुझे पता है वही प्यार और गर्मजोशी हमें उससे निकलने में मदद करेगा.

संजय दत्‍त की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें थी कि उन्‍हें लास्‍ट स्‍टेज का कैंसर है. इन अफवाहों पर संजय दत्‍त के करीबी दोस्त और प्रोड्यूसर राहुल मित्रा ने चुप्‍पी तोड़ते हुए अहम जानकारी दी थी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राहुल मित्रा ने कहा, यह बिलकुल बकवास है. संजू का मुंबई में प्रारंभिक इलाज चल रहा है और कुछ परीक्षणों के परिणाम आने बाकी हैं. वह एक फाइटर हैं और इसमें से एक विजेता उभर कर आएगा. यह प्रतिक्रिया सिर्फ भावना पर आधारित नहीं है बल्कि तथ्य भी है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें