Loading election data...

सुशांत सिंह राजपू‍त को ही नहीं अंकिता लोखंडे को भी किया था ‘बाजीराव मस्‍तानी’ के लिए अप्रोच

sanjay leela bhansali wanted to cast sushant singh rajput ankita lokhande in bajirao mastani : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) के एक महीने बाद फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्‍म बाजीराव मस्‍तानी (Bajirao Mastani) से जुड़ा खुलासा हुआ है. भंसाली ने ना सिर्फ सुशांत को बल्कि उनकी तब की गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को भी इस फिल्‍म में एक रोल ऑफर किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2020 4:05 PM
an image

ankita lokhande bajirao mastani : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) के एक महीने बाद फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्‍म बाजीराव मस्‍तानी (Bajirao Mastani) से जुड़ा खुलासा हुआ है. भंसाली ने ना सिर्फ सुशांत को बल्कि उनकी तब की गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को भी इस फिल्‍म में एक रोल ऑफर किया था. लेकिन बात नहीं बन पाई.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली की बाजीराव मस्तानी के लिए सुशांत को ही नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे को भी अप्रोच किया गया था. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, ‘सुशांत ने बाजीराव मस्तानी के लिए मना कर दिया था. भंसाली ने अंकिता के लिए एक लावणी नृत्य गीत तैयार किया था जो इस फिल्म का अहम हिस्सा था. लेकिन अंकिता ने इसे करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद भंसाली ने यह गीत फिल्‍म से हटा दिया था.

हाल ही में भंसाली बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस थाने पहुंचे थे जहां लगभग उनसे 3 घंटे पूछताछ की गई. वहीं सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में जोन 9 डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने भी एक घंटे पूछताछ की थी. जी न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत से उनकी साल 2016 के बाद दोबारा बात नहीं हो पाई थी. वह एक्‍टर के ज्‍यादा करीब नहीं थे. इस वजह से उन्‍हें सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन के बारे में भी पता नहीं था.

जब भंसाली से सुशांत सिंह राजपूत को फिल्‍म ‘राम लीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ से निकाले जाने के बारे में पूछा गया था तो उन्‍होंने कहा कि, उस वक्‍त सुशांत को पूरा ध्‍यान यशराज फिल्‍म्‍स की फिल्‍म ‘पानी’ पर था. उन्‍होंने उस दौरान दो बड़ी फिल्‍मों में काम करने से इंकार कर दिया था. भंसाली ने यह भी साफ किया कि, उन्‍होंने कभी भी सुशांत को अपनी फिल्‍मों से हटाया नहीं था.

Also Read: Sushant Singh Rajput death : सुशांत के बेडरूम से मिले लाल बैग का रहस्‍य खुला

गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी. उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें इंसाफ दिलाने की बात कर रहे हैं. उनके फैंस यह बात मानने को तैयार ही नहीं है कि इतना जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान ऐसा कठोर कदम कैसे उठा सकता है. राजपूत ने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘राब्ता’, ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था.

Posted By : Budhmani Minj

Exit mobile version