संजय राउत ने भाजपा पर कसा तंज, बोले – पणजी में अब बेईमान और योग्य व्यक्ति के बीच होगी असली लड़ाई
बताते चलें कि पणजी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा द्वारा वर्तमान विधायक अतानासियो मॉन्सरेट को मैदान में उतारे जाने की घोषणा के बाद दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
पणजी : गोवा चुनाव के लिए पणजी विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का पार्टी से इस्तीफा देने और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर तंज कसा है. शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पणजी में अब बेईमान और योग्य के बीच लड़ाई होगी, क्योंकि उत्पल पर्रिकर (गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे) ने घोषणा की है कि वह पणजी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.
Now the fight in Panaji will be between dishonesty and character as Utpal Parrikar (son of late former Goa CM Manohar Parrikar) has announced that he will contest as an independent candidate from Panaji constituency: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/Ih4KxCLobW
— ANI (@ANI) January 22, 2022
उत्पल ने भाजपा से दिया इस्तीफा
बताते चलें कि पणजी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा द्वारा वर्तमान विधायक अतानासियो मॉन्सरेट को मैदान में उतारे जाने की घोषणा के बाद दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अतानासियो मॉन्सरेट से पहले मनोहर पर्रिकर ने लंबे समय पर पणजी का प्रतिनिधित्व किया है. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उत्पल पर्रिकर ने कहा कि मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा था. मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और मैं पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा.
भाजपा हमेशा मेरे दिल में रहेगी : उत्पल
इसके साथ ही, उत्पल ने यह भी कहा कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना एक औपचारिकता भर है, लेकिन भाजपा हमेशा मेरे दिल में बसी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक मुश्किल विकल्प है, मैं यह गोवा के लोगों के लिए काम कर रहा हूं. मेरे राजनीतिक भविष्य को लेकर किसी को चिंता नहीं होनी चाहिए, वह गोवा के लोग करेंगे.
Also Read: गोवा: BJP ने काटा मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल का टिकट, केजरीवाल ने दिया AAP में शामिल होने का ऑफर
बेईमान और योग्य में होगी लड़ाई : राउत
उत्पल पर्रिकर के इस्तीफा देने और पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पणजी में अब बेईमान और योग्य के बीच लड़ाई होगी, क्योंकि उत्पल पर्रिकर (गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे) ने घोषणा की है कि वह पणजी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.