20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sanjeeda Shaikh ने हर्षवर्द्धन राणे संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं अपने जीवन को…

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. इन-दिनों एक्ट्रेस सनम तेरी कसम फेम हर्षवर्द्धन राणे संग डेटिंग खबरें को लेकर सुर्खियों में है. बीते दिनों स्टार्स की कुछ तसवीरें वायरल हुई थी. जिसके बाद फैंस क्यास लगाने लगे कि कपल डेट कर रहे हैं. अब संजीदा ने चुप्पी तोड़ी है.

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिन्हें मनोरंजन इंडस्ट्री में कई लोग पसंद करते हैं. उनकी दमदार एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस अदाओं से अक्सर सनसनी फैलाती हैं. उनकी तसवीरें मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. संजीदा अपनी प्रोफेशनल या पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. कुछ महीनों से संजीदा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसी अफवाह है कि अभिनेत्री अपने ‘तैश’ सह-कलाकार हर्षवर्द्धन राणे के साथ रिलेशनशिप में हैं. स्टार्स की एक ही जगह पर अलग-अलग फोटो वायरल हुई थी. जिसके बाद उनकी डेटिंग की खबरें चलने लगी. अब एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

हर्षवर्द्धन राणे संग रिलेशनशिप पर क्या बोली संजीदा शेख

संजीदा शेख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ एक पोस्ट साझा किया. तस्वीरों में वह हरे ग्रीन कलर की ब्रालेट और गहरे पैंट पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं. खुले बाल और ब्लैक एंड व्हाइट इफेक्ट कातिलाना लग रहा है. दिलचस्प बात ये है कि उनके कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने हर्षवर्द्धन राणे का बिना नाम लिये लिखा, ‘प्राइवेसी पॉवर है.’ एक्ट्रेस के कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती है.

हर्षवर्द्धन-संजीदा की तसवीर हुई थी वायरल

बता दें कि संजीदा शेख और हर्षवर्द्धन राणे जून में गिर नेशनल पार्क में छुट्टियां मनाने गये थे. हालांकि दोनों ने इसे कंफर्म तो नहीं किया, लेकिन एक ही जगह की दोनों फोटोज डाल दी. दोनों जिस जीप में बैठे थे, वो भी एक जैसी ही थी. जिसके बाद स्टार्स की डेटिंग रूमर्स उड़ने लगी. फोटो में संजीदा अपने बेटी संग नजर आई थी. हालांकि संजीदा न ही हर्षवर्द्धन ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है.

Also Read: जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान से पूछा… हम दोनों के बीच क्या चल रहा, जानिये फुकरा इंसान ने क्या दिया जवाब

संजीदा का आमिर अली संग हुआ था तलाक

संजीदा शेख की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह 2012 में शादी करने से पहले कई वर्षों तक आमिर अली के साथ रिश्ते में थीं. वे नौ साल तक एक साथ थे और उनकी एक प्यारी बेटी है, जिसका नाम आयरा है. हालांकि, कुछ व्यक्तिगत मतभेदों के कारण कपल ने अलग होने का फैसला किया. उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी और जनवरी 2022 में इसे अंतिम रूप दे दिया गया. अब वे आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं. संजीदा और आमिर दोनों ही अपनी जिंदगी को पर्सनल रखना पसंद करते हैं और उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने तलाक का कारण साझा नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीदा शेख के पास अपनी बेटी की कस्टडी है.

हीरामंडी में दिखाई देंगी संजीदा शेख

वर्कफ्रंट की बात करें तो, संजीदा शेख जल्द ही मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की आगामी आठ-एपिसोड की वेब सीरीज हीरामंडी में दिखाई देंगी. संजीदा के साथ, वेब शो में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और ऋचा चड्ढा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह देखते हुए कि ‘हीरा मंडी’ ग्लोबल दुनिया में देश की सबसे बड़ी ओटीटी पेशकश है. सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के लिए लगभग 1,60,000 स्क्वायर फुट का एक विशाल सेट बनाया गया है. निर्देशक व्यक्तिगत रूप से इसकी हर छोटी से छोटी चीज पर गौर कर रहे हैं. अभिनेता के लुक से लेकर, सेट की बारीकियां और आर्ट डिजाइन तक सब कुछ वो देख रहे हैं. यहां तक कि हर सीन के साथ लाइटिंग पर भी वो पैनी नजर रखते हैं जो एक अलग विजुअल विगनेट को कैप्चर करती है. ‘हीरा मंडी’ आजादी के पहले के भारत में तवायफों के जीवन में प्रेम और धोखे की कहानियां दर्शाता है.

हर्षवर्द्धन राणे के बारे में

हर्षवर्द्धन राणे का जन्म 16 दिसंबर 1983 को हुआ था. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु इंडस्ट्री में भी काम किया है. एक्टर ने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु फिल्म थकिता से की और हिंदी फिल्म में अपनी शुरुआत सनम तेरी कसम से की. उन्हें सुपरस्टार ऑफ़ टुमॉरो – मेल नॉमिनेशन के लिए स्टारडस्ट अवार्ड भी मिला है. राणे ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन पर एक छोटे से अभिनय से की. इसके बाद वह ना इष्टम, अवुनु दोनों (2012), प्रेमा इश्क काधल (2013), अनामिका और माया दोनों (2014) सहित सफल तेलुगु फिल्मों में दिखाई दिए. हिंदी फिल्मों में कदम रखने के बाद, राणे को तैश (2020) में एक गैंगस्टर और हसीन दिलरुबा (2021) में एक साहसिक प्रेमी के किरदार के लिए प्रशंसा मिली है.

Also Read: Dipika Kakar के बेटे रुहान को टीवी स्टार्स की ओर से मिले इतने महंगे गिफ्ट्स, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें