धनबाद के डुबराजडीह प्रखंड को सांसद आदर्श ग्राम का टैग मिला, लेकिन नहीं मिल रहा आवास, मुर्गी शेड

धनबाद प्रखंड के डुबराजडीह पंचायत का चयन वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत हुआ. धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह की अनुशंसा पर इस पंचायत का चयन इस योजना के तहत हुआ. काफी ताम-झाम से इस योजना की शुरुआत की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2023 2:53 AM
an image

धनबाद: धनबाद प्रखंड के डुबराजडीह प्रखंड को सांसद आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा मिला. इससे यहां के लोगों को लगा कि शायद अब पंचायत की दशा एवं दिशा बदल जायेगी, लेकिन इस पंचायत के लोगों को अब भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कई लोगों का घर अत्यंत जर्जर हो चकुा है. रोज छज्जा गिर रहा है. लेकिन, पिछले एक दशक से यहां के लोगों को पीएम आवास नहीं मिल पा रहा है. तकनीकी कारणों से आवेदन ही रिजेक्ट हो जा रहा है.

धनबाद प्रखंड के डुबराजडीह पंचायत का चयन वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत हुआ. धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह की अनुशंसा पर इस पंचायत का चयन इस योजना के तहत हुआ. काफी ताम-झाम से इस योजना की शुरुआत की गयी थी. यहां के लोगों को लगा कि अब तमाम बंदिशों से मुक्ति मिलेगी. पंचायत के हालात सुधरेंगे. लेकिन, अब तक यहां के लोगों के लिए कोई नयी योजना नहीं चालू की गयी है. पीएम आवास जैसी योजना पर पहले से लगी अघोषित रोक भी नहीं हटा पा रही है. बताया जाता है कि जियो टैगिंग से धनबाद प्रखंड का नक्शा गायब हो जाने के कारण यहां पीएम आवास के लिए कोई लक्ष्य नहीं मिल पा रहा है. यह मामला तकनीकी पेंच में फंसा हुआ है.

बरडुभी गांव के अनाथ सिंह एवं उनकी पत्नी सारथी देवी वर्षों से जर्जर मकान में रह रहे हैं. उनके घर का छज्जा बार-बार गिर रहा है. चट्टान की तरह टूट रहा है. नीचे का फर्श भी टूट चुका है. कहा कि कई बार पीएम आवास के लिए आवेदन दिया. लेकिन, सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला. सारथी देवी कहती हैं कि उन लोगों का काई संतान नहीं है. सरकारी सुविधा भी नहीं मिल रही है. पक्का मकान नहीं तो कम से कम टीन का ही घर मिल जाये तो राहत मिलेगी.

ग्रामीण गुड़िया देवी कहती है कि आवास योजना के लिए कई बार मुखिया, बीडीओ ऑफिस में आवेदन दिये. हर बार आवेदन रिजेक्ट हो जाता है. हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बरसात के समय घर के अंदर झरना की तरह पानी गिरता है. अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए, वहीं बरडुभी पंचायत के मुखिया मनोज सिंह कहते हैं कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बरडुभी पंचायत के विकास के लिए अधिकारियों को विशेष पहल करनी चाहिए. यहां के लोगों को पीएम आवास, मुर्गी शेड, बकरी शेड जैसी योजनाओं को लाभ मिलनी चाहिए. इसके लिए कई बार विभाग से पत्राचार भी किया गया है.

डीडीसी शशि प्रकाश सिंह कहते हैं कि तकनीकी कारणों से धनबाद प्रखंड के बरडुभी पंचायत में पीएम आवास योजना को स्वीकृति नहीं मिल पा रही है. वहां के जरूरतमंदों को दूसरे आवास योजना का लाभ दिलाने की कोशिश चल रही है. मुर्गी शेड व अन्य तरह की योजनाओं के लिए भी लंबित आवेदनों का जल्द निष्पादन कराया जायेगा.

Exit mobile version