Sansad Cafeteria मोबाइल एप तैयार, अब सांसद कैंटीन से ऑनलाइन मंगा सकेंगे खाना
इस एप के माध्यम से सांसद, संसद भवन के कर्मचारी एवं संसद भवन परिसर में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मी संसद भवन की कैटरिंग इकाइयों से ऑनलाइन आर्डर देकर खाना मंगा सकते हैं. संसद कैफिटेरिया मोबाइल एप भारतीय पर्यटल विकास निगम (आईटीडीसी) ने तैयार किया है.
Sansad Cafeteria Mobile App Ready: सांसदों और संसद भवन के कर्मचारियों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल एप संसद कैफिटेरिया (Sansad Cafeteria) तैयार किया गया है. इस एप पर अब ये लोग ऑनलाइन आर्डर देकर संसद की कैंटीन से खाना मंगा सकेंगे. लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया, सक्षम प्राधिकार की मंजूरी से हाल ही में ऑनलाइन भोजन आर्डर करने के लिए मोबाइल एप संसद कैफिटेरिया पेश किया गया है.
ऑनलाइन आर्डर देकर मंगा सकते हैं खाना
इस एप के माध्यम से सांसद, संसद भवन के कर्मचारी एवं संसद भवन परिसर में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मी संसद भवन की कैटरिंग इकाइयों से ऑनलाइन आर्डर देकर खाना मंगा सकते हैं. संसद कैफिटेरिया मोबाइल एप भारतीय पर्यटल विकास निगम (आईटीडीसी) ने तैयार किया है. इससे संबंधित परिपत्र के अनुसार, मोबाइल एप संसद कैफिटेरिय का उपयोग करके उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार उपलब्ध सूची से भोजन एवं खाद्य पदार्थ का चयन कर सकते हैं, इसकी मात्रा तय कर सकते हैं और धनराशि का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं.
Apple Play Store पर जाकर इस एप को कर सकते हैं डाउनलोड
संसद कैफिटेरिया मोबाइल एप सुविधा का उपयोग एंड्रायड और Apple, दोनों फोन पर किया जा सकता है. उपयोगकर्ता एंड्रायड प्लेस्टोर और Apple Play Store पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर और ई मेल दर्ज करके पंजीकरण करा सकते हैं. इस मोबाइल एप पर कैंटीन आर्डर फार्म उपलब्ध है जिसमें खाद्य सामग्रियों की सूची और उनका मूल्य दर्ज है और उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार खाने का आर्डर दे सकते हैं. उन्हें एप पर वह कमरा नंबर बताना होगा जहां के लिए वे खाने का आर्डर दे रहे हैं. इसमें खाने की आपूर्ति में लगने वाले समय की जानकारी भी उपलब्ध होगी.
ये आइटम्स होंगे उपलब्ध
इस एप की मदद से संसद भवन में स्थित सांसदों के डाइनिंग हॉल, सांसदों के अतिथियों के कैफिटेरिया और कर्मचारियों के कैफिटेरिया से भोजन मंगाया जा सकता है. इस पर भुगतान के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी होगी. इसमें खाद्य सामग्रियों की सूची में सैंडविच, पूड़ी सब्जी, पोहा, मसाला डोसा जैसी चीजें शामिल हैं. दोपहर के भोजन में मिनी थाली, शाही पनीर, चिकन करी, कढ़ी पकौड़ा, जीरा चावल, मटर मशरूम आदि उपलब्ध होंगी.