24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद खेल महोत्सव : दिन में खेल, रात में दो गोला चैता व डांस पर छिड़ा विवाद

झरिया विधानसभा क्षेत्र के जियलगोरा स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ था. इस खेल उत्सव के पहले दिन खेल स्पर्धा समाप्त होने के बाद रात में दो गोला चैता का आयोजन किया गया था.

धनबाद के जियलगोरा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के पहले दिन देर रात हुए चैता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्तकियों के नृत्य पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. इसको लेकर विपक्ष ने जहां भाजपा एवं स्थानीय सांसद पर राजनीतिक वार किया है. वहीं सांसद ने कहा कि यह खेल महोत्सव का हिस्सा नहीं था.

क्या है विवाद की वजह

झरिया विधानसभा क्षेत्र के जियलगोरा स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ था. इस खेल उत्सव के पहले दिन खेल स्पर्धा समाप्त होने के बाद रात में दो गोला चैता का आयोजन किया गया था. चैता का यह कार्यक्रम आधी रात के बाद तक चला. चैता में सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित पार्टी के कई नेता एवं समर्थक मौजूद थे. कार्यक्रम में आयी नर्तकियों ने नृत्य पेश किया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें व वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सांसद संजय सेठ, सांसद खेल महोत्सव, टॉय बैंक व बुक बैंक की पीएम ने की सराहना
खेल महोत्सव का अंग नहीं था चैता : पीएन सिंह

धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि दो गोला चैता सांसद खेल महोत्सव का हिस्सा नहीं था. खेल की सभी स्पर्धाएं शाम छह बजे तक समाप्त हो चुकी थी. चैता एक सांस्कृतिक परंपरा है. जहां तक मुझे जानकारी है कार्यक्रम में कोई अश्लीलता नहीं परोसी गयी. इसको बे-वजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.

खेल के नाम पर गरिमा हुई तार-तार : पूर्णिमा

झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि सांसद महोदय, आपकी जिम्मेदारियों के वहन पर तो प्रश्नचिन्ह था. अब गरिमा पर भी है. एक केंद्रीय मंत्री की गरिमा को भी तार-तार किया है. जनता क्या यही उम्मीद रखे आपसे.

अश्लीलता फैला रही है भाजपा : झामुमो

झामुमो की केंद्रीय पैनलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि खेल के नाम पर अश्लीलता परोसना गलत है. रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सम्मान देकर उनकी स्थिति को मजबूती देने के लिए काम कर रहे हैं. वहीं एक सांसद इस प्रकार से खेल के नाम पर अश्लीलता फैलायें. यह समझ से परे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें