धनबाद में बनेगा साइंस पार्क व रवींद्र ऑडिटोरियम, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की घोषणा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरव तिवारी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव खिलाड़ियों को परफॉर्म करने का अच्छा मंच है. धनबाद के कई खिलाड़ी रणजी खेल रहे हैं. कोविड के बाद इंडोर गेम लोग ज्यादा खेलने लगे. सांसद खेल महोत्सव खिलाड़ियों को आउटडोर खेल के लिए प्रेरित करेगा.
धनबाद, संजीव झा. केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि धनबाद को साइंस सिटी या साइंस पार्क एवं रवींद्र ऑडिटोरियम का तोहफा मिलेगा. राज्य सरकार से जब भी प्रस्ताव आयेगा, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय उसे स्वीकृति देगी. इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी. बीसीसीएल से इसके लिए जमीन मुहैया कराने की अपील की. शनिवार को जियलगोरा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री ने ये बातें कहीं.
खुद शिलान्यास करने आएंगे मंत्री मेघवाल
मंत्री ने कहा कि धनबाद को साइंस सेंटर/पार्क एवं रवींद्र रंगमंच (ऑडिटोरियम) देने को केंद्र सरकार तैयार है. सांसद पशुपतिनाथ सिंह से कहा कि सिर्फ राज्य सरकार से प्रस्ताव भिजवायें. जितनी भी राशि की जरूरत होगी. पूरा खर्च संस्कृति मंत्रालय वहन करेगा. जिस दिन प्रस्ताव आ जायेगा. उसी दिन काम हो जायेगा. वे (मंत्री) खुद इसका शिलान्यास करने आयेंगे. कहा कि प्रस्ताव राज्य सरकार से आना चाहिए. राज्य सरकार बदलने का इंतजार नहीं करें. साहित्य एकेडमी से धनबाद के साहित्यकार जुड़ें. ड्रामा के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से भी जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को खेल महोत्सव कराने को कहा. इससे खेल प्रतिभा निखारने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का अवसर मिलेगा. पहले भी खिलाड़ी खेलते थे. अब सुविधाएं बढ़ी तो खेल में भारत का मान भी बढ़ रहा है.
21वीं सदी में हर क्षेत्र में भारत होगा लीडर
श्री मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत का हर क्षेत्र में डंका बज रहा है. 21वीं सदी में भारत हर क्षेत्र में दुनिया का नंबर वन होगा. हम फिट तो इंडिया फिट, योग में इंडिया ग्लोबल लीडर बन गया, पूरी दुनिया आज योग का सहारा ले रही है. खेल क्षेत्र में भी भारत जल्दी ग्लोबल लीडर बनेगा. खेल से खिलाड़ियों के बीच टीम भावना बढ़ती है. लोग सहयोग करना सीखते हैं. इसलिए अनुशासन और समन्वय के लिए खेल जरूरी है.
Also Read: झारखंड: 8वीं के छात्र ने की खुदकुशी, स्कूल के प्राचार्य समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज, ये है गंभीर आरोप
आउटडोर गेम पर फोकस करें खिलाड़ी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरव तिवारी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव खिलाड़ियों को परफॉर्म करने का अच्छा मंच है. धनबाद के कई खिलाड़ी रणजी खेल रहे हैं. कोविड के बाद इंडोर गेम लोग ज्यादा खेलने लगे. सांसद खेल महोत्सव खिलाड़ियों को आउटडोर खेल के लिए प्रेरित करेगा. खेल में हमेशा खिलाड़ी सीखता है. कहा कि कोरोना में इंडौर गेम का प्रचलन बहुत बढ़ा है. खिलाड़ियों से आउटडोर खेल पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की. कहा कि इससे शारीरिक रूप से फिट रहने में भी मदद मिलती है.
पहली बार धनबाद में हुआ ऐसा आयोजन
धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि पहली बार धनबाद में इस तरह का आयोजन हुआ है. अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं तो होती रही हैं, लेकिन एक साथ इतने सारे खेलों का एक साथ आयोजन बड़ी बात है. धनबाद के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. उद्घाटन समारोह में धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो, पूर्व सांसद महेश पोद्दार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल सहित कई नेता मौजूद थे. इस दौरान बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता, डीपी मुरली कृष्ण रमैया, लोदना एरिया के जीएम बीके सिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.