16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: संतकबीरनगर में सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका से पूछे 3 सवाल, फिर कर दी हत्या, जानें पुलिस से क्या बोला

संतकबीरनगर में प्रमिका की शादी दूसरी जगह तय हुई तो यह बात प्रेमी को नागवार गुजरी. उसने शादी तोड़ने का दबाव बनाया. युवती ने इंकार किया तो नाराज होकर प्रेमी ने गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

संतकबीरनगर में खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के देवडाड़ गांव निवासी रामभवन की 20 वर्षीय बेटी सोनी कुमारी 29 नवंबर की शाम 7.30 बजे घर से निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की. इसके बाद 30 नवंबर को परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई. परिजनों के मुताबिक प्रेम-संबंध के चलते युवती के घर से निकलने की बात सामने आ रही थी. पुलिस इसी आधार पर मामले की जांच कर रही थी. पुलिस को युवती के कॉल रिकॉर्डिंग से भी यही इनपुट मिल रहा था. लेकिन फोन स्विच ऑफ था. यही वजह थी कि सोनी की लोकेशन ट्रेस नहीं हो रहा था. लेकिन पांच दिसंबर को सोनी के घर के पीछे वाले बंद पड़े जर्जर मकान से बदबू आनी शुरू हुई. पहले तो लोगों ने नजरअंदाज किया. सोचा कि कोई जानवर मर गया होगा. लेकिन जब यह दुर्गंध हद से पार हो गई, तब लोगों ने शाम करीब 7.00 बजे बंद पड़े मकान को खुलवाया. यहां का नजारा देख सभी हैरान रह गए. मौके पर सोनी का सड़ा हुआ शव पड़ा हुआ था. इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों के साथ-साथ सोनी के माता-पिता को बुलाया. उन्होंने शव देखते ही बेटी की पहचान कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पिता ने गांव के ही सदानंद के बेटे शिशुपाल गौतम पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोबारा तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी के केस में हत्या की धारा बढ़ाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. बताया कि बेटी के गायब होने के बाद से शिशुपाल भी गायब है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया. मोबाइल सर्विलांस में भी आरोपी की कॉल डिटेल मैच की गई. इसके बाद आरोपी की फोटो सर्कुलेट की गई. पुलिस को 9 दिसंबर को मुखबिरों ने सूचना दी कि शिशुपाल दलेलगंज के पास है. वह कहीं भागने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हुई. इसके बाद शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान उसके चेहरे पर जरा-सी भी शिकन नहीं दिखाई दी.

Also Read: UP News: प्रतापगढ़ में 90 साल के दूल्हा और 86 की दुल्हन का फिर हुआ कोर्ट में शादी, इन वजह से हुए थे अलग
शिशुपाल ने सोनी से पूछे थे ये तीन सवाल

पुलिस ने जैसे ही शिशुपाल से सोनी की हत्या के बारे में पूछा. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक शिशुपाल ने पूछताछ में बताया कि सोनी का घर मेरे घर से 50 कदम की दूरी पर ही है. हम दोनों का काफी दिनों से प्रेम संबंध था. यह बात किसी को भी पता नहीं थी. जब इसकी जानकारी सोनी के घर वालों को हुई तो उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दिए. उसकी मंगनी भी कर दी. यह बात जब मुझे पता चली तो मेरा खून खौल उठा. सोनी ने बातचीत करना और मिलना बंद कर दिया था. शिशुपाल ने आगे बताया कि सोनी को कई बार शादी तोड़ने के लिए कहा लेकिन वह मान नहीं रही थी. उसने आगे बताया कि 29 नवंबर को वह अपने चाची से मिलने जा रही थी. रास्ते में मिल उसे मिल गई. बातचीत करने के लिए पास के जर्जर मकान में लेकर गया. जहां हम अक्सर मिला करते थे. वहां शादी तोड़ने के लिए कहा तो शोर मचाने लगी. फिर मैंने उससे तीन सवाल पूछे. मैंने उससे पूछा कि जिससे शादी तय हुई है, उससे कितनी बार मिली हो? वो इसका जवाब नहीं दे सकी. इसके बाद मैंने उससे पूछा कि हमारे रिश्ते के बारे में अपने घर में बताया? वो इसके बारे में भी कुछ नहीं बोली. फिर मैंने पूछा कि तुम किसी और से शादी करने के लिए राजी कैसे हुई? उसने इसका भी जवाब नहीं दिया.

पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

जब शिशुपाल से पूछा गया कि सोनी की हत्या कैसे की? इस पर उसने कहा कि मैंने उसका मुंह दबा दिया, ताकि कोई आवाज न सुने. इसके बाद उसके गले में गमछा डाला और इसी से कसकर उसकी हत्या कर दी. वो जब पूरी तरह हिलना-डुलना बंद हो गई, तो मैं वहां से भाग निकला. ऐसा क्यों किया? क्या सोनी तुम्हें मिल गई? इससे तुम्हें क्या मिला? जैसे ही शिशुपाल से यह सवाल पूछा गया. उसने कहा कि वो मेरी नहीं हुई, तो नहीं हुई. किसी और की भी तो नहीं हुई. मुझे इसी बात की खुशी है. मैं उसे किसी और के साथ नहीं देख सकता था. मामले का खुलासा करते एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि सोनी नाम की युवती की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने सभी एविडेंस कलेक्ट कर लिए हैं. युवक को शनिवार दोपहर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें