Varanasi News: UP में 13 जगहों पर होगा संत सम्मेमलन, राजनीति में हो रहे हिंदुत्व पर हमले का करेंगे विरोध
यह तय किया गया है कि संत समाज की ओर से उत्तर प्रदेश के अंदर 13 स्थानों पर 11 जनवरी से आयोजन किया जाएगा. जहां हिंदुत्व पर हो अभद्र टिप्पणियों का विरोध किया जाएगा.
Varanasi News: यूपी चुनाव 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले अखिल भारतीय संत समिति, विश्व हिंदू परिषद, अखाड़ा परिषद और काशी विद्वत परिषद 11 जनवरी से यूपी में 13 स्थानों पर धार्मिक स्थलों पर संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सम्मेलन के माध्यम से संत समाज हिंदू समाज को लेकर लगातार बयानबाजी करने वाले के खिलाफ आम जनता को जागृत करेगा. यह सम्मेलन पूरी तरह से धार्मिक होंगे.
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेद्रानंद सरस्वती ने बताया कि अखिल भारतीय संत समिति, विश्व हिंदू परिषद, अखाड़ा परिषद और काशी विद्वत परिषद के संयुक्त आयोजन में यह विचार किया गया कि जिस प्रकार हिंदू और हिंदुत्व के एक रंगा कपड़े भगवे का अपमान हो रहा है. राजनीति में जो भाषा प्रयोग की जा रही है. यह गलत है. ऐसे में यह तय किया गया है कि हम सभी ने यह तय किया है कि उत्तर प्रदेश के अंदर 13 स्थानों पर 11 जनवरी से आयोजन किया जाएगा.
संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि सम्मेलन के लिए काशी, अयोध्या, वृंदावन, चित्रकूट, विंध्याचल, प्रयागराज, बिठूर, शुक्रताल, ब्रजघाट व गढ़मुक्तेश्वर, कछला व सोरो, नैमिषारण्य, ओरछा और देवरिया जैसे स्थानों पर संत सम्मेलन आयोजित करेंगे. संत सम्मेलन में किसी दल के विरोध की बात नहीं होगी हम सिर्फ इतना कहने वाले हैं हिंदू समाज आज जिस जागृत अवस्था में खड़ा है उसके परिणाम स्वरूप कल तक जिन लोगों ने कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व को अस्वीकार कर दिया था आज वह भी राम मंदिर के पक्ष में खड़े हो रहे हैं.
इन सारी बातों को हिंदू समाज की एकजुटता बनाये रखने के लिए अब आवश्यक हो गया है कि हिंदू, हिंदुत्व और सनातन धर्म पर उपजे प्रश्नों का उत्तर देश का संत समाज जनता सम्मेलन के माध्यम से हिंदू समाज को लेकर लगातार बयानबाजी करने वाले के खिलाफ आम जनता को जागृत करेगा. यह सम्मेलन पूरी तरह से धार्मिक होंगे.
Also Read: वाराणसी में खास अंदाज में नए साल का स्वागत, 1001 शंख बजाकर की मंगलकामना, यहां देखिए
स्पेशल वीडियो
रिपोर्ट : विपिन सिंह