…और देखते ही देखते नदी में बह गया संतोष मांझी, रजरप्पा मंदिर के पास उफान पर भैरवी नदी

स्थानीय लोगोें ने उसे बार-बार पुलिया से पार होने से मना किया था. लेकिन, उसने लोगों की बातों को नहीं सुना. वह लगातार आगे बढ़ता चला गया. इस बीच, पानी की तेज धार में वह बह गया. हालांकि, युवक ने तैरकर किनारे आने की कोशिश की, लेकिन पानी की तेज धार में वह लगातार बहता चला गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 6:36 AM
an image

Jharkhand News: रामगढ़ जिला (Ramgarh District) में एक व्यक्ति छिलका पुलिया को पार करने के दौरान नदी में बह गया. देर शाम तक उसका अता-पता नहीं चल पाया था. मामला रजरप्पा (Rajarappa) प्रखंड स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर (Chhinnamastika Temple) के पास का है. रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी में शनिवार को यह घटना हो गयी. देर शाम तक इसका कोई पता नहीं चल पाया.

छिन्नमस्तिका मंदिर जा रहा था संतोष मांझी

बताया जाता है कि गोला थाना क्षेत्र के पिपराजारा निवासी संतोष मांझी (35 वर्ष) शनिवार सुबह भैरवी नदी (Bhairavi River) पर बने छिलका पुलिया को पार करके रजरप्पा के छिन्नमस्तिका मंदिर जा रहा था. इस दौरान भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था. छिलका पुलिया पानी में डूब गया था.

Also Read: झारखंड के भैरवी और दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर, रजरप्पा मंदिर परिसर में भरा पानी | VIDEO

लोगों के रोकने पर भी नहीं रुका

स्थानीय लोगोें ने उसे बार-बार पुलिया से पार होने से मना किया था. लेकिन, उसने लोगों की बातों को नहीं सुना. वह लगातार आगे बढ़ता चला गया. इस बीच, पानी की तेज धार में वह बह गया. हालांकि, युवक ने तैरकर किनारे आने की कोशिश की, लेकिन पानी की तेज धार में वह लगातार बहता चला गया.

भैरवी से दामोदर नद में समा गया संतोष

देखते ही देखते युवक भैरवी नदी से दामोदर नद में समा गया. लोगों और मछुआरों की मदद से संतोष मांझी की खोज करने की कोशिश की गयी. समाचार लिखे जाने तक संतोष नहीं मिल सका था.

बारिश के बाद उफनायी भैरवी

लगातार दो दिनों से क्षेत्र में बारिश हो रही है. इसकी वजह से भैरवी नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां की कई दुकानें भी डूब गयीं. उधर, रजरप्पा मंदिर न्यास समिति ने माइक से घोषणा करके लोगों से अपील की गयी कि वे नदी से दूर रहें.

रिपोर्ट- सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार

Exit mobile version