झारखंड : 350 किमी पैदल चलकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे तोपचांची के संतोष सिंह और महेंद्र विश्वकर्मा

बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने धनबाद स्थित तोपचांची के दो श्रद्धालु पैदल ही निकल पड़े हैं. करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय कर दोनों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. बता दें कि चार जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले को लेकर बाबानगरी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 8:05 PM

तोपचांची (धनबाद), दीपक पांडेय : चार जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में अभी से उत्साह बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में धनबाद के तोपचांची प्रखंड के श्रीरामपुर गांव के दो श्रद्धालु पैदल ही साढ़े तीन सौ किलोमीटर की दूरी कर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने निकल पड़‍े हैं.

साढ़े तीन सौ किमी पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करेंगे दो श्रद्धालु

बता दें कि श्रीरामपुर गांव निवासी संतोष सिंह तथा महेंद्र विश्वकर्मा रविवार को देवघर स्थित बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. दोनों श्रद्धालुओं ने गांव के काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अपनी यात्रा शुरू की. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, मुखिया प्रसिद्ध सिंह, समाजसेवी मुकेश गोप, संतोष विश्वकर्मा आदि ने दोनो को शुभकामना दी.

श्रीरामपुर से बाबा बैद्यनाथधाम तक पैदल यात्रा

श्रीरामपुर गांव के संतोष सिंह और महेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि तोपचांची प्रखंड के श्रीरामपुर गांव से सुल्तानगंज तक पैदल यात्रा करना है. सुल्तानगंज में जल उठाकर वहा से पैदल यात्रा करते हुए देवघर में बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करेंगे. श्रीरामपुर से बाबा बैजनाथ धाम, देवघर की दूरी तीन सौ पचास किलोमीटर है.

Also Read: श्रावणी मेला से पहले स्पर्श पूजा के लिए बाबा मंदिर देवघर में उमड़ रहे भक्त, 80 हजार लोगों ने किया जलार्पण

चार जुलाई से सावन शुरू

बता दें कि चार जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. कांवरियों के स्वागत के लिए बाबाधाम तैयार हो गया है. कांवर यात्रा के दौरान देवघर के कांवरिया पथ, दुम्मा का प्रवेश द्वार सज-धजकर तैयार है. श्रावणी मेले के दौरान अरघा से जलार्पण की व्यवस्था रहेगी. स्पर्श पूजा बंद रहेगी. साथ ही वीआईपी पूजा भी बंद रहेगी. श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर का पट हर दिन अहले सुबह 03:05 बजे खोला जायेगा. इसके लिए बाबा मंदिर प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version