मरम्मत कार्य के कारण डेढ़ महीने के लिए बंद रहेगा सांतरागाछी ब्रिज, चलेंगे छोटे वाहन

पश्चिम बंगाल में ब्रिजों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मरम्मत कार्य के कारण 19 नवंबर की रात से सांतरागाछी ब्रिज पर वाहनों का आवागमन बंद होने जा रहा है. करीब डेढ़ महीने के लिए इस ब्रिज से वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2022 1:29 PM
an image

पश्चिम बंगाल में ब्रिजों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. मरम्मत कार्य के कारण 19 नवंबर की रात से सांतरागाछी ब्रिज (Santragachi Bridge) पर वाहनों का आवागमन बंद होने जा रहा है. करीब डेढ़ महीने के लिए इस ब्रिज से वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा. बताया जा रहा है कि 19 नवंबर की रात से 31 दिसंबर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक छोटी गाड़ियां चलेंगी. अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : अनुब्रत मंडल आसनसोल अदालत में होंगे पेश, दिल्ली ले जा सकती है ईडी
जल्द ही नबान्न में होगी बैठक 

सांतरागाछी ब्रिज के बंद होने को लेकर राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में बैठक होगी. इसमें रेलवे के अधिकारी भी शामिल होंगे. इसके बाद ही पुल बंद रहने की तिथि की घोषणा की जायेगी.मालूम रहे कि यातायात की दृष्टि से सांतरागाछी ब्रिज काफी अहम है. कोलकाता और हावड़ा से खुलने वाली मालवाहक गाड़ियां इसी ब्रिज से होकर दूसरे राज्यों में जाती हैं. रात को ब्रिज में आवागमन बंद होने के दौरान वाहनों के रूट को डायवर्ट किया जायेगा. पुलिस के लिये भी यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है.

Also Read: West Bengal : बंगाल में दिसंबर में सांप्रदायिक दंगा भड़काने की रची जा रही साजिश : ममता बनर्जी
यातायात की दृष्टि से सांतरागाछी ब्रिज काफी अहम

जानकारी के अनुसार, कोलकाता से आने वाली गाड़ियां सेकेंड हुगली ब्रिज होकर आलमपुर, धुलागढ़ होते हुए जायेंगी. वहीं कुछ गाड़ियों को बाली के निवेदिता सेतु से निकाला जायेगा. कोलकाता और हावड़ा ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस ब्रिज के बंद होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होगी. इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने का फैसला लिया गया है. सांतरागाछी ब्रिज से औसतन 70 हजार गाड़ियां रोज गुजरती हैं. ऐसे में इस ब्रिज को बंद कर दिये जाने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से ब्रिज की मरम्मत का कार्य काफी अहम माना जा रहा है.

Also Read: West Bengal : पंचायत चुनाव के मद्देनजर 23 जिलों में तृणमूल के विशेष प्रतिनिधि

Exit mobile version