Loading election data...

Jharkhand News: संतु राम हत्याकांड का खुलासा, नशे में धुत 3 युवकों ने मामूली बात पर कर दिया था मर्डर

Jharkhand News: केरेडारी थाना प्रभारी नायल गॉडविन केरकेटा ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में संतु राम की हत्या नशे की हालत में करने की बात कही है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 12:18 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिल के केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली टोला बेला निवासी संतु राम की हत्या मामले में केरेडारी पुलिस ने 11 दिनों में खुलासा कर दिया. केरेडारी पुलिस ने पुरनी पेटो के निरंजन कुमार यादव उर्फ नीरू (पिता पारसनाथ यादव), सायल के दीपू कुमार यादव उर्फ दीपक यादव (पिता भीखू यादव), संतोष कुमार यादव (पिता स्व दसाई यादव) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आपको बता दें कि संतु राम 2 मार्च से गायब था. पुलिस ने 6 मार्च को उसके शव को सयाल के एक कुआं से बरामद किया था.

नशे में धुत युवकों ने की थी संतु की हत्या

केरेडारी थाना प्रभारी नायल गॉडविन केरकेटा ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में संतु राम की हत्या नशे की हालत में करने की बात कही है. तीनों आरोपी घटना स्थल से कुछ दूरी पर गांजा पी रहे थे. इसी दौरान मृतक संतु राम इन आरोपियों के पास पहुंच गया. नशे में धुत आरोपियों और संतु राम के बीच बहस होने लगी. इसी दौरान लड़ाई के दौरान इन्होंने संतु के माथे पर पत्थर से मार दिया. लड़ाई-झगड़े में संतु राम बुरी तरह से घायल हो गया था. इसके बाद इसके बाद इसके शव को सयाल के सबेचवा स्थित विशुन साव के कुआं में फेंक कर ये फरार हो गए और हत्या में उपयोग पत्थर को सामने के तालाब में फेंक दिया.

Also Read: Jharkhand News:होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक में रांची के उपायुक्त व एसएसपी ने की ये अपील
फोन लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी

थाना प्रभारी नायल गॉडविन केरकेटा ने कहा कि पुलिस ने संतु राम हत्याकांड का खुलासा कर दिया. 11 दिनों में केरेडारी पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी फोन लोकेशन के आधार पर की. गिरफ्तार अपराधियों को केरेडारी पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया.

Also Read: Jharkhand News: महिला मंडल के वार्षिक महाधिवेशन में महिलाओं ने पढ़ा कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता का पाठ

रिपोर्ट: अरुण यादव

Exit mobile version