19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, जनसमस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

सपा प्रदेश महासचिव ने कहा कि पिछले दिनों किसान आवारा पशुओं को लेकर कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे. मगर, उनकी बात सुनने के बजाय मुकदमा दर्ज कर लिया था.

बरेली: यूपी के बरेली में शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यक्र्ता जनता की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे. उन्होंने केंद्र, और यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. सपाइयों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की. इसके साथ ही जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि जनता काफी परेशान है. अगर कोई अपनी समस्या बताना चाहता है, तो उससे पहले ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाता है.

कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया ज्ञापन

सपा के राष्ट्रीय हाईकमान के निर्देश पर बरेली में सपाइयों ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता ज्ञापन देने से पहले पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए. इसके बाद जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. सपाइयों ने कहा कि यूपी में बदलाव की हवा चल चुकी है. जनता महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार से परेशान हो गई है. लेकिन अब वह इससे छुटकारा चाहती है. जनता के लिए सपा आशा की किरण बनकर उभर रही है.

Also Read: बरेली: जिला अस्पताल के तीन डॉक्टर समेत छह पर एफआईआर, युवक को पीटने के बाद पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी घोसीऔर बहेड़ी में जीत से कार्यकर्ता जोश में

घोसी विधानसभा सभा उप चुनाव और बहेड़ी की ज़िला पंचायत सदस्य वार्ड 16 के उप चुनाव में मिली जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश था. लोकसभा चुनाव में निश्चित जीत हासिल करने की बात पर उन्होंने कहा कि “इंडिया गठबंधन” ने उप चुनावों में जीत से ओपनिंग कर दी है. अखिलेश यादव की पीडीए की क़ामयाब रणनीति से इस बार लोकसभा चुनाव में सफलता मिलेगी.

जनता की समस्या उठाओ तो दर्ज होता है मुकदमा

प्रदेश महासचिव ने कहा कि पिछले दिनों किसान आवारा पशुओं को लेकर कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे. मगर, उनकी बात सुनने के बजाय मुकदमा दर्ज कर लिया था. ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य,पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद ,राजेश अग्रवाल, इं.अनीस अहमद खां, मयंक शुक्ला मोंटी, रविन्द्र यादव, संजीव यादव, पंडित दीपक शर्मा, राम प्रकाश यादव, गोविंद सैनी, शेर सिंह गंगवार आदि मौजूद थे.

नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य का फूलों से स्वागत
Undefined
बरेली में सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, जनसमस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन 2

सपा कार्यालय पर नवनियुक्त ज़िला पंचायत सदस्य के पति इक़बाल सिंह चीमा का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया. उपचुनाव में सपा प्रत्याशी जसविंदर कौर ने बड़ी जीत दर्ज की है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें