साप्ताहिक राशिफ़ल 28 अगस्त – 3 सितंबर: मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह? पढ़ें राशिफल
साप्ताहिक राशिफ़ल 28 अगस्त- 3 सितंबर 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.
![साप्ताहिक राशिफ़ल 28 अगस्त - 3 सितंबर: मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह? पढ़ें राशिफल 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/5d095607-00ef-4200-a19f-ad90a73fa391/1_mesh_rashi.jpg)
मेष राशि: इस सप्ताह आपको नये प्रोजेक्ट मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी. आपको एक नयी शक्ति और उर्जा का संचार अपने शरीर में अनुभव होगा. मानसिक तौर पर भी आप तरोताजा महसूस करेंगे.
वृष राशि: इस सप्ताह स्थान परिवर्तन के योग हैं. हर स्थिति के लिए तैयार रहें और अपनी सोच सकारात्मक रखें. उचित सावधानी बरतें एवं कार्य संबंधित सभी कागजात संभाल कर रखें.
मिथुन राशि: आपके लिए यह सप्ताह सामान्य है. कार्यक्षेत्र में आप कार्य के प्रति लापरवाही बरतेंगे. कार्य का भार बढ़ने से मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. बेहतर होगा कि जल्दी इस स्थिति से स्वयं को निकाल लें.
कर्क राशि: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आप कड़ी मेहनत और काम के प्रति ईमानदारी के बदौलत सफलता प्राप्त करने में सफल रहेंगे. उच्च अधिकारियों के साथ किसी तरह के विवाद में फंसने से बचें.
सिंह राशि: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. जिससे पूरे सप्ताह आपमें उत्साह बना रहेगा. नए कार्य आरंभ करना लाभकारी सिद्ध होगा. मानसिक चिंताएं बनी रहेंगी.
कन्या राशि: इस सप्ताह कभी उतार तो कभी चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इसकी वजह से चिंता से ग्रस्त रह सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. जरूरत पड़ने पर अपनों से सहयोग भी प्राप्त होगा.
तुला राशि: इस सप्ताह आपको अपने मन को शांत और एकाग्र करके कार्य करने की जरूरत है. बेहतर होगा इस सप्ताह आप बेहतर प्रदर्शन के बारे में विचार करें न कि बेकार के मुद्दों में उलझ कर समय को बर्बाद करें.
वृश्चिक राशि: इस सप्ताह बेहतर होगा कि सहकर्मियों से बना कर और वाणी में संयम रखें. नये कार्य का आरंभ होगा. इस नये कार्य से आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा.
धनु राशि: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको अपने स्वभाव में काफी संयम और सहनशीलता रखने की आवश्यकता है. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. सामाजिक-निजी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी.
मकर राशि: इस सप्ताह परिश्रम के अनुरूप परिणाम उम्मीद से कम मिलने की संभावना है. नए क्षेत्र में आपको परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. मानसिक रूप से आप काफी सबल रहेंगे. आपकी सूझ-बूझ व निर्णयशक्ति अच्छी रहेगी.
कुंभ राशि: इस सप्ताह कार्य फिर से तेजी पकड़ सकते हैं. आप कोई लंबी धार्मिक यात्रा पर भी निकल सकते हैं. किसी धार्मिक संस्थान से जुड़ने के आसार भी नजर आ रहे हैं.
मीन राशि: इस सप्ताह जॉब के कई ऑफर आयेंगे. आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं. अचानक मिली बड़ी आर्थिक सफलता आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. कई मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेंगे.